मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित टिकुलिया गांव में रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट में दो महिला समेत चार लोग झुलस गए. ग्रामीणों के सहयोग से सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जख्मियों में महिला और उसे बचाने आये पड़ोसी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सिलेंडर में लीकेज होने के कारण विस्फोट होने की बात बतायी जा रही है.
क्या है मामलाःघटना गुरुवार रात की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार टिकुलिया गांव के रहने वाले हरि किशोर प्रसाद के घर पर गुरुवार को ही सिलेंडर की डिलेवरी हुई थी. जो सिलेंडर आया था उसे घरवालों ने किचन में रख दिया. शाम में जब उनकी पत्नी पूनम देवी गैस जलाने के लिए लाइटर जलाया तो सिलेंडर में आग पकड़ लिया. जिसके बाद विस्फोट हुआ और आग पूरे घर में पकड़ ली. आशंका जतायी जा रही है कि उसी नये सिलेंडर में लीकेज था.
बचाने के क्रम में पड़ोसी भी झुलसाः इस दौरान घर में मौजूद लोग झुलस गये. घर के बच्चों ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की, तो वह भी झुलस गए. जख्मी बच्चों में प्रिंस कुमार और आंचल कुमारी शामिल है. आग देखकर हरि किशोर का पड़ोसी श्रीभगवान कुमार आया. उनलोगों को बचाने के प्रयास में वह भी झुलस गया. बाद में मौके पर और लोग भी जुट गये. सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया. उनलोगों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार जख्मियों का इलाज किया जा रहा है. दो लोगों की स्थिति गंभीर है.