हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सराज के बागाचनौगी पंचायत के सराऊगी में लगी आग, ढाई मंजिला मकान जलकर राख - Fire breaks out in Saraugi - FIRE BREAKS OUT IN SARAUGI

मंडी जिले के बागाचनौगी पंचायत के सराऊगी में दो मंजिला घर के पांच कमरे जलकर राख हो गए. प्रशासन ने करीब तीन लाख के नुकसान होने का आंकलन किया है. ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लोगों ने कहा कि अग्रिशमन को ढाई घंटे का समय लग जाता है.

FIRE BREAKS OUT IN SARAUGI
डिजाइन फोटो.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 5:10 PM IST

सराज/मंडी:सराज विधानसभा क्षेत्र के सराऊगी में बुधवार (27 मार्च) का दिन भयावह रहा. सराऊगी गांव में बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे के आस-पास एक घर में अचानक आग लग गई. जिसने चंद सेकेंड में घर को भी अपने आगोश में ले लिया. हल्का पटवारी दिवाशूं ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार बागाचनौगी पंचायत के सराऊगी में घर पर सुबह साढ़े चार बजे अचानक आग लग गई. जिसकी सूचना आसपास के लोगों को दी गई. तब तक आग की लपट तेज हो गई थी. उन्होंने बताया कि दो मंजिला घर के पांच कमरे जलकर राख हो गए.

घर में लगी आग.

'शॉर्ट सर्किट को बना आगलगी का कारण':बागाचनौगी प्रशासन ने करीब 3 लाख के नुकसान का आंकलन का किया है. चश्मदीद के अनुसार लोगों ने कहा कि अन्य घर एक दूसरे से सटे थे लेकिन गांव वालों की मदद से उसे बचाने में सफलता हासिल हुई. पीड़ित परिवार ने कहा कि अभी एक माह पहले ही नए घर में रहने गए थे. जिससे हमारा परिवार सकुशल बच गया आगजनी का कारण शाट सर्किट होना बताया जा रहा है. तहसीलदार बालीचौकी थुनाग देव व्रत साहिल ने कहा कि पीड़ित झली राम को 10 हजार और चार कंबल तिरपाल स्वयं मौके पर पहुंचकर दिए हैं.

जला हुआ मकान.

'अग्रिशमन को ढाई घंटे लग जाते हैं पहुंचने में': सराज नेता प्रतिपक्ष का गृह विधानसभा क्षेत्र है. आजादी के 75 साल के बाद भी मिडल सराज की 6 पंचायतों को आज भी अग्निशमन की वाहन के लिए पंडोह या थुनाग के आसरे रहना पड़ता है. जिन्हें मिडल सराज मे पहुंचने में करीब दो से ढाई घंटे लग जाते हैं. ग्राम पंचायत कल्हणी के प्रधान खीरा मणी उप प्रधान रूप सिंह ठाकुर व स्थानीय अन्य लोगों ने कहा कि मिडल सराज में आज तक किसी भी दल की सरकार की ओर से अग्निशमन केंद्र या उपकेंद्र नहीं खोल पाई है. यहां पर आज भी आग लग जाने के बाद बुझाने के लिए मिटी या सर्दिंयों में बर्फ का सहारा लेना पड़ता है. दमकल की गाड़ियां घंटों बाद पहुचंती हैं, तब तक काफी नुकसान हो चुका होता है. मंगलवार की देर रात को भी ऐसा ही हुआ थुनाग अग्निशमन को संपर्क किया. जब तक गाड़ी बागाचनौगी में पहुंची उस समय के लिए झली राम का घर जलकर राख हो गया था. गांव वालों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था.

ये भी पढ़ें:भरमौर में 3 मंजिला मकान में लगी आग, 2 अन्य मकानों को नुकसान, लाखों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details