दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला में एक चलती कंटेनर में अचानक आग लग गई. घटना मब्बी थाना क्षेत्र के NH 27 के पास मंगलवार देर रात घटी है. आग लगने की भनक लगते ही वाहन चालक ने सड़क किनारे वाहन खड़ा कर उससे कूद कर अपनी जान बचाई.
दरभंगा में चलती कंटेनर में आग:चलती कंटेनर में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना कीजानकारी मिलते ही गाड़ी मालिक ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता के साथ पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक कंटेनर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
कूलर और फ्रिज लोड कंटेनर में आग: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लुधियाना से एक कंटेनर कूलर और फ्रिज लोडकर गुवाहाटी की तरफ जा रहा था. उसी क्रम में दरभंगा के शोभन के पास अचानक ट्रक में आग लग गई. इसके बाद ड्राइवर ने अपनी समझ का परिचय देते हुए गाड़ी को सड़क पर किनारे खड़ी कर गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई.