दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट में लगी आग, एमसीडी डिप्टी मेयर मौके पर पहुंचे - fire at ghazipur landfill site - FIRE AT GHAZIPUR LANDFILL SITE

Fire at ghazipur landfill site: दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग लगने की घटना सामने आई है. फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. पढ़ें पूरी खबर..

गाजीपुर लैंडफिल साइट में लगी आग
गाजीपुर लैंडफिल साइट में लगी आग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 21, 2024, 10:26 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 10:45 PM IST

गाजीपुर लैंडफिल साइट में लगी आग

नई दिल्ली: राजधानी के गाजीपुर लैंडफिल साइट में रविवार को भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर दिल्ली नगर निगम और दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग का धुआं लोगों के घर तक पहुंचने पर उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. घटनास्थल पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौजूद हैं और फिलहाल किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है.

इसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय आरडब्ल्यूए पदाधिकारी बिलाल अंसारी ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं जब यहां आग लगी हो. गर्मी आते ही लैंडफिल साइट पर आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. हालांकि इसके बावजूद आग न लगने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जाती है. गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग के धुएं से कोंडली, मुला कॉलोनी, राजवीर कॉलोनी, खिचड़ीपुर, खोड़ा कॉलोनी व अन्य जगहों पर रहने वाले लोगों को परेशानी होने की बात सामने आई है.

यह भी पढ़ें-केंद्रीय सचिवालय के निर्माणाधीन इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने मौके पर पहुंचे और लैंडफिल साइट का निरिक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि अधिकारियों को आग पर जल्द काबू पाने के निर्देश दिए गए है. गर्मी और मौसम में ड्राइनेस की वजह से आग लगी आग पर काबू पाने के लिए पांच एक्सकेवेटर व अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में अवैध कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, नजदीक के अस्पताल तक पहुंची लपटें

Last Updated : Apr 21, 2024, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details