नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत साइड सी में एक फोम बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन फैक्ट्री में मौजूद लाखों का माल जलकर राख हो गया. आग किस कारण से लगी, इसकी जानकारी अभी नहीं हुई है. हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक फोम फैक्ट्री में शाम को आग की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के बाद तत्काल सभी अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे. आग को देखते हुए अन्य जनपदों से भी अग्निशमन वाहन बुलाए गए और लगभग 15 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई. आग को फिलहाल पूरी तरह से बुझा लिया गया है.