नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के अलीपुर में कार्निवाल बैंक्वेट हाल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जा है कि अंदर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं है. फायर टेंडर मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. आग ने पूरे कार्यक्रम स्थल को अपनी चपेट में ले लिया, जहां से आग की लपटें और धुंए का गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.
दमकल विभाग ने बताया कि आग लगने की सूचना करीब दोपहर 2 बजे मिली, जिसके बाद 15 अग्निशमन वाहन मौके पर भेजे गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है और आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, लेकिन अभी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है.