नीमच।मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में धीरे धीरे गर्मी बढ़ने लगी है और इसी गर्मी के मौसम में आए दिन आगजनी की घटनाएं होती रहती हैं.इसी तरह मध्य प्रदेश के नीमच जिले में बुधवार की सुबह 11 बजे से कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचदेवरा, करमदी, टामोटी व आसपास के गांवों के जंगल में अचानक भीषण आग लग गई. आग को लेकर गांव के लोग सहमे हुए थे.
मौके पर पहुंचे विधायक अनिरुद्ध माधव मारू
कुछ लोगों ने इस आगजनी की सूचना जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाई. सूचना पाकर कुकड़ेश्वर, मनासा, नीमच, नयागांव, डीकेन व रामपुरा की फायर बिग्रेड की टीमें मौके पर पहुंची. वहीं इस मामले की सूचना क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू को भी मिल गई तो वह भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद एसडीएम पवन बारिया, वन विभाग अधिकारी, एसडीओ आरआर परमार, राजस्व विभाग, पुलिस बल व वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए.
लोगों में अफरा तफरी का माहौल
देखते ही देखते वहां ग्रामीण भी पहुंच गए और सभी लोग आग पर काबू पाने में जुट गए. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम 4 बजे तक पूरी तरह आग पर काबू पाया गया. मिली जानकारी अनुसार, अज्ञात कारणों से लगी आग जंगल में फैलती हुई पंचदेवरा गांव के चारों तरफ फैल गई. इससे लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया और आखिरकार ग्रामीणों सहित फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.