जमशेदपुर:झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. मामले मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दोनों प्रत्याशियों द्वारा नाम के साथ सिम्बल युक्त पर्ची वितरण की गई थी.
झारखंड में पहले चरण के तहत 43 विधानसभा सीटों पर सुबह से मतदान हुआ, लोगों की लम्बाी-लम्बी कतारें लगी रही और मतदाता बहुत ही उत्साह के साथ वोट दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के आदेश पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार एवं निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इस मामले आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 38, 40, 41 और 42 नवोदय आदिवासी प्राथमिक विद्यालय, मतदान भवन में कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार एवं निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह के नाम, फोटो और सिंबल के साथ मुद्रित पर्ची कुछ लोगों के द्वारा बांटी जा रही थी. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत पर्ची बांटे जाने की एफआईआर सिदगोड़ा थाना में कराई गई है. आरोप है कि मौके पर सेक्टर ऑफिसर एवं एफएसटी ने बड़ी संख्या में मतदाता पर्चियां जब्त कर ली गई.