छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोर्ट के आदेश पर पांच अफसरों के खिलाफ मनेंद्रगढ़ में दर्ज हुई FIR - FIR LODGED AGAINST FIVE OFFICERS

मनेंद्रगढ़ के खसरा नंबर 198 में हुए फर्जीवाड़े के खिलाफ कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार किया है.

MANENDRAGARH COURT
पांच अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2024, 10:01 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: शासन की जमीन में गोलमाल किए जाने के खिलाफ पुलिस ने पांच अफसरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. जिन अफसरों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है उसमें तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी और दो अन्य अफसर शामिल हैं. कोर्ट ने सभी पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए जिसके बाद ये एक्शन पुलिस ने लिया है. दरअसल 22 एकड़ सरकारी जमीन को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेचे जाने की शिकायत सामने आई उसके बाद कोर्ट ने ये आदेश दिया.

पांच अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज: प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सभी पांच अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए. मनेंद्रगढ़ थाने में जिन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है उसमें राजेश पुरी जो लुधियाना पंजाब के रहने वाले हैं. पटवारी सुरेंद्र पाल जो मनेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं. पटवारी अनुराग गुप्ता जो बैकुंठपुर के रहने वाले हैं, तसहसीलदार बजरंग साहू और राजस्व निरीक्षक संदीप सिंह शामिल हैं. आवेदक अरविंद कुमार वैश्य ने कोर्ट में जमीन के संबंध में आवेदन दिया था.

पांच अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज (ETV Bharat)

22 एकड़ सरकारी जमीन को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेचने का आरोप: आरोप है कि फर्जी दस्तावेजों को तैयार कर जमीन को बेचा गया. बाद में जब सच सामने आया तो मामला अंबिकापुर कमिश्नर के यहां पहुंचा. जिसके बाद शिकायत राजसव मंडल को मिला. पूरा जानकारी हासिल करने के बाद राजस्व मंडल ने कमिश्नर को पूरी शिकायत सुनने के लिए निर्देशित किया. इसी बीच राजेश पुरी ने राजस्व मंडल के आदेश 10.07.15 के विरूद्ध उच्च न्यायालय में याचिका पेश की. लंबी चली सुनवाई के बाद आखिरकार मनेंद्रगढ़ कोर्ट ने पांच अफसरों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करने के आदेश दिए.

बलौदाबाजार आगजनी केस: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की बढ़ी रिमांड, अब बिलासपुर हाई कोर्ट में सुनवाई
बिलासपुर हाईकोर्ट ने कब्जा हटाने की कार्रवाई पर लगाई रोक, सोमवार को फिर होगी सुनवाई
नाबालिग दुष्कर्म मामले में 24 साल बाद इंसाफ, नहीं दी कोर्ट ने माफी, अब कटेंगे जेल में दिन - Bilaspur High Court

ABOUT THE AUTHOR

...view details