दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा के तुस्याना में अवैध प्लॉटिंग करने वाले डेढ़ दर्जन कॉलोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज - FIR LODGED AGAINST COLONIZERS NOIDA

प्राधिकरण की तरफ से पहले भी नोटिस जारी किया गया था, जिसके बावजूद अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कॉलोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कॉलोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 25, 2024, 9:32 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में स्थित तुस्याना गांव में प्लॉटिंग कर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. प्राधिकरण की शिकायत पर कोतवाली इकोटेक तीन पुलिस ने 18 कॉलोनाइजरो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे कॉलोनाइजरों के झांसे में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई को न फंसाए. प्राधिकरण के अनुसूचित एरिया में अपना पैसा लगाने से पहले प्राधिकरण से उस संपत्ति के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से अवैध कालोनियां बसाने वालों को कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन इसके बाद भी कॉलोनाइजरों द्वारा लगता अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी. प्राधिकरण के अधिकारियों ने कई बार मौके पर जाकर अवैध निर्माण को रुकवाया. प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अब इनके खिलाफ कार्रवाई की है. प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वर्क सर्कल तीन की तरफ से ईकोटेक 3 कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई. इसके मुताबिक, तुस्याना गांव के खसरा नंबर 517, 964, 967, 975, 981, 984, 985, 992 और 1007 की जमीन पर कॉलोनी बसाई जा रही थी.

अधिसूचित एरिया में किसी को भी बिना अनुमति के निर्माण करने की छूट नहीं है. प्राधिकरण के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के मास्टर प्लान में इन जमीनों पर प्राधिकरण की योजनाएं प्रस्तावित हैं और अवैध निर्माण से उन प्रस्तावित परियोजनाओं पर असर पड़ रहा है. - प्रेरणा सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

थाना ईकोटेक 3 में परियोजना विभाग की तरफ से सत्यवीर, शहादत अली, धनी उर्फ धनीराम, गोविंद शर्मा, सुनील बंसल, हरिश्चंद्र अरोड़ा, शहादत खान, मोनू खान, निज़ाकत अली, मोहब्बत, दयाराम शर्मा, कृष्णा शर्मा, शिवराम शर्मा, अमित कुमार, अंकित राजू, धूम सिंह (फरमान सैफी) और नवेद आलम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई.

यह भी पढ़ें-नोएडा फिल्म सिटी का मास्टर प्लान तैयार, जनवरी में किया जाएगा शिलान्यास

दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने राहुल गांधी पर हुई एफआईआर के विरोध में पुतला फूंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details