ETV Bharat / state

बीजेपी ने दिल्ली में रोहिंग्याओं को बसाया, केंद्रीय मंत्री ने स्वीकारा'; संजय सिंह का बड़ा आरोप - AAP ON ROHINGYA REFUGEES

आम आदमी पार्टी ने रोहिंग्या के मुद्दे पर कई मोर्चों पर भाजपा और केंद्रीय गृहमंत्री आमित शाह की घेराबंदी की.

AAP और भाजपा के बीच रोहिंग्या के मुद्दे टकराव
AAP और भाजपा के बीच रोहिंग्या के मुद्दे टकराव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 13, 2025, 9:08 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश कर रही भाजपा पर वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने सोमवार को तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी खुद स्वीकार चुके हैं कि उनकी केंद्र सरकार ने रोहिंग्याओं को दिल्ली के बक्करवाला में बसाया है. फिर भी भाजपा ‘‘आप’’ के नेताओं पर झूठे आरोप लगा रही है. जबकि दिल्ली पुलिस भी क्लीन चिट दे चुकी है कि बांग्लादेशियों से ‘‘आप’’ का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशियों का आधार कार्ड बनाने के मामले में पुलिस ने ‘‘आप’’ विधायक महेंद्र गोयल को आरोपी नहीं, गवाह के तौर पर नोटिस दिया है. इस मामले में भाजपा के नेता स्मृति ईरानी और सुधांशु त्रिवेदी ने महेंद्र गोयल और जय भगवान पर झूठा आरोप लगाया है. दोनों के खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा.

पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश में 10 साल 8 महीने से प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री भाजपा का है, और पूरे देश में भाजपा के लोगों ने बांग्लादेशियों को बसाने का काम किया है. पूरे देश के अंदर 10 साल, 8 महीने से लगातार भाजपा ने सिर्फ अपने चुनावी फायदे के लिए सीमा की सुरक्षा को तार-तार करके बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं का बसाने का काम किया है. भाजपा ने भारत माता को धोखा दिया है. राष्ट्र के साथ गद्दारी की है. मैं प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहता हूं कि आज जो राज्य बांग्लादेश की सीमा पर लगते हैं, उन राज्यों की सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है? अमित शाह की है. 10.5 साल से बांग्लादेश की सीमा से बंगाल, असम, त्रिपुरा, झारखंड, बिहार और यूपी पार करके बांग्लादेशी दिल्ली कैसे आ गए? रोहिंग्या दिल्ली कैसे आ गए? आपने 10 साल 8 महीने में कितने बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से वापस बांग्लादेश भेजा?

बांग्लादेशियों को कहां-कहां बसाया है? संजय सिंह ने कहा कि मैं आज प्रधानमंत्री मोदी से पूछता हूं कि बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की सरगना शेख हसीना कहां हैं? इसे लेकर देश के प्रधानमंत्री मोदी से सबसे पहले पूछताछ होनी चाहिए. ये पूरे देश को बताएं कि इन्होंने शेख हसीना को कहां बसा रखा है? केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने 17 अगस्त 2022 को ट्वीट कर बताया था कि बक्करवाला ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसा रहे हैं. हरदीप पुरी से पूछताछ होनी चाहिए कि उन्होंने बांग्लादेशियों को कहां-कहां बसाया है.

सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी भाजपा की है: संजय सिंह ने कहा कि भाजपा भारत की ऐसी पार्टी है जो अपने पाप के ऊपर डिस्को डांस करती है. भाजपा खुद पाप करती है, देश के साथ गद्दारी करती है और सवाल दूसरों से पूछती है. ये झारखंड में जाते हैं तो वहां बांग्लादेशी घुसपैठियों का सवाल उठाते हैं, और हेमंत सोरेन की सरकार को बदनाम करते हैं. महाराष्ट्र में जाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों का सवाल उठाते हैं और उद्धव ठाकरे को बदनाम करते हैं. ये जहां-जहां विपक्ष की सरकार हैं वहां जाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों के सवाल पर चिल्लाने लगते हैं. 10.5 साल से इनकी सरकार है. इन्होंने तब से एक भी बांग्लादेशी घुसपैठियां नहीं भगाया. ये खुद से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसा रहे हैं. हाल ही में एक राष्ट्रीय टीवी चैनल ने दिखाया कि कैसे बांग्लादेश और भारत की सीमा पर सुरक्षा को तार-तार करके बांग्लादेशी हिन्दुस्तान में आ रहे हैं. सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी भाजपा की है.

AAP नेता को गवाह के तौर पर मिला नोटिस: संजय सिंह ने कहा कि महेंद्र गोयल को आरोपी के तौर पर नहीं, बल्कि गवाह के तौर पर नोटिस मिला है. यह संगम विहार थाने का मामला है. महेंद्र गोयल को पहला नोटिस 11 जनवरी को 5 बजकर 16 मिनट पर मिलता है, और उनसे कहा जाता है कि रिठाला से संगम विहार से 5:30 बजे पहुंच जाओ. तब महेंद्र गोयल चुनाव प्रचार में थे. यह भाजपाइयों का षड्यंत्र नहीं तो क्या है? यह नोटिस महेंद्र गोयल से पहले भाजपा के पास पहुंच जाता है. इसका मतलब है कि यह नोटिस भाजपा के कार्यालय में तैयार हुआ है.

भाजपा के खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा: संजय सिंह ने कहा कि महेंद्र गोयल को दूसरा नोटिस रविवार को लगभग 1 बजे मिला. इनसे कहा गया कि 5:30 बजे आ जाओ. इसके बाद महेंद्र गोयल ने फोन किया तो पहले इन्हें सोमवार को 2 बजे का वक्त मिला. जब महेंद्र गोयल ने पुलिस से रविवार को बात कर ली तो पहले सोमवार को 2 बजे का वक्त दिया और फिर 4 बजे बुलाया. मैं दिल्ली पुलिस से कहना चाहता हूं कि इस षड्यंत्र में भाजपाई ड्रामा और साजिश कर रहे हैं लेकिन आप लोग इसमें शामिल ना हो. क्योंकि अब यह कोर्ट कचहरी का मामला होगा. भाजपा के जिन दो नेताओं ने महेंद्र गोयल को आरोपी कहकर बदनाम करने की कोशिश की है उनके खिलाफ महेंद्र गोयल मानहानि का केस करेंगे.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश कर रही भाजपा पर वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने सोमवार को तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी खुद स्वीकार चुके हैं कि उनकी केंद्र सरकार ने रोहिंग्याओं को दिल्ली के बक्करवाला में बसाया है. फिर भी भाजपा ‘‘आप’’ के नेताओं पर झूठे आरोप लगा रही है. जबकि दिल्ली पुलिस भी क्लीन चिट दे चुकी है कि बांग्लादेशियों से ‘‘आप’’ का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशियों का आधार कार्ड बनाने के मामले में पुलिस ने ‘‘आप’’ विधायक महेंद्र गोयल को आरोपी नहीं, गवाह के तौर पर नोटिस दिया है. इस मामले में भाजपा के नेता स्मृति ईरानी और सुधांशु त्रिवेदी ने महेंद्र गोयल और जय भगवान पर झूठा आरोप लगाया है. दोनों के खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा.

पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश में 10 साल 8 महीने से प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री भाजपा का है, और पूरे देश में भाजपा के लोगों ने बांग्लादेशियों को बसाने का काम किया है. पूरे देश के अंदर 10 साल, 8 महीने से लगातार भाजपा ने सिर्फ अपने चुनावी फायदे के लिए सीमा की सुरक्षा को तार-तार करके बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं का बसाने का काम किया है. भाजपा ने भारत माता को धोखा दिया है. राष्ट्र के साथ गद्दारी की है. मैं प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहता हूं कि आज जो राज्य बांग्लादेश की सीमा पर लगते हैं, उन राज्यों की सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है? अमित शाह की है. 10.5 साल से बांग्लादेश की सीमा से बंगाल, असम, त्रिपुरा, झारखंड, बिहार और यूपी पार करके बांग्लादेशी दिल्ली कैसे आ गए? रोहिंग्या दिल्ली कैसे आ गए? आपने 10 साल 8 महीने में कितने बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से वापस बांग्लादेश भेजा?

बांग्लादेशियों को कहां-कहां बसाया है? संजय सिंह ने कहा कि मैं आज प्रधानमंत्री मोदी से पूछता हूं कि बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की सरगना शेख हसीना कहां हैं? इसे लेकर देश के प्रधानमंत्री मोदी से सबसे पहले पूछताछ होनी चाहिए. ये पूरे देश को बताएं कि इन्होंने शेख हसीना को कहां बसा रखा है? केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने 17 अगस्त 2022 को ट्वीट कर बताया था कि बक्करवाला ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसा रहे हैं. हरदीप पुरी से पूछताछ होनी चाहिए कि उन्होंने बांग्लादेशियों को कहां-कहां बसाया है.

सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी भाजपा की है: संजय सिंह ने कहा कि भाजपा भारत की ऐसी पार्टी है जो अपने पाप के ऊपर डिस्को डांस करती है. भाजपा खुद पाप करती है, देश के साथ गद्दारी करती है और सवाल दूसरों से पूछती है. ये झारखंड में जाते हैं तो वहां बांग्लादेशी घुसपैठियों का सवाल उठाते हैं, और हेमंत सोरेन की सरकार को बदनाम करते हैं. महाराष्ट्र में जाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों का सवाल उठाते हैं और उद्धव ठाकरे को बदनाम करते हैं. ये जहां-जहां विपक्ष की सरकार हैं वहां जाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों के सवाल पर चिल्लाने लगते हैं. 10.5 साल से इनकी सरकार है. इन्होंने तब से एक भी बांग्लादेशी घुसपैठियां नहीं भगाया. ये खुद से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसा रहे हैं. हाल ही में एक राष्ट्रीय टीवी चैनल ने दिखाया कि कैसे बांग्लादेश और भारत की सीमा पर सुरक्षा को तार-तार करके बांग्लादेशी हिन्दुस्तान में आ रहे हैं. सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी भाजपा की है.

AAP नेता को गवाह के तौर पर मिला नोटिस: संजय सिंह ने कहा कि महेंद्र गोयल को आरोपी के तौर पर नहीं, बल्कि गवाह के तौर पर नोटिस मिला है. यह संगम विहार थाने का मामला है. महेंद्र गोयल को पहला नोटिस 11 जनवरी को 5 बजकर 16 मिनट पर मिलता है, और उनसे कहा जाता है कि रिठाला से संगम विहार से 5:30 बजे पहुंच जाओ. तब महेंद्र गोयल चुनाव प्रचार में थे. यह भाजपाइयों का षड्यंत्र नहीं तो क्या है? यह नोटिस महेंद्र गोयल से पहले भाजपा के पास पहुंच जाता है. इसका मतलब है कि यह नोटिस भाजपा के कार्यालय में तैयार हुआ है.

भाजपा के खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा: संजय सिंह ने कहा कि महेंद्र गोयल को दूसरा नोटिस रविवार को लगभग 1 बजे मिला. इनसे कहा गया कि 5:30 बजे आ जाओ. इसके बाद महेंद्र गोयल ने फोन किया तो पहले इन्हें सोमवार को 2 बजे का वक्त मिला. जब महेंद्र गोयल ने पुलिस से रविवार को बात कर ली तो पहले सोमवार को 2 बजे का वक्त दिया और फिर 4 बजे बुलाया. मैं दिल्ली पुलिस से कहना चाहता हूं कि इस षड्यंत्र में भाजपाई ड्रामा और साजिश कर रहे हैं लेकिन आप लोग इसमें शामिल ना हो. क्योंकि अब यह कोर्ट कचहरी का मामला होगा. भाजपा के जिन दो नेताओं ने महेंद्र गोयल को आरोपी कहकर बदनाम करने की कोशिश की है उनके खिलाफ महेंद्र गोयल मानहानि का केस करेंगे.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.