बोकारोः जिले के चास अंचल के तेतुलिया मौजा की 95 एकड़ 65 डिसमिल वन भूमि का फर्जी तरीके से कागजात बनाकर हस्तांतरित कर उसपर निर्माण कराने के मामले में कोर्ट के आदेश पर नौ लोगों पर सेक्टर 12 थाना में मामला दर्ज किया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में बोकारो स्टील के कई अधिकारियों के नाम
दर्ज प्राथमिक में बोकारो स्टील के कई अधिकारियों के भी नाम हैं. मामले में प्रभारी वनपाल सह वनरक्षी न्यायालय शाखा बोकारो प्रमंडल रुद्र प्रताप सिंह ने पुलिस द्वारा करवाई नहीं करने के बाद कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया था. इधर, सिटी डीएसपी आलोक रंजन बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्दी आरोपियों पर कार्रवाई भी शुरू होगी.
कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई प्राथमिकी
कोर्ट के आदेश पर सेक्टर 12 थाना में धोखाधड़ी मामले में उकरीद बस्ती निवासी इजहार अंसारी, अख्तर हुसैन, सिटी सेंटर सेक्टर चार निवासी शैलेश कुमार सिंह, तत्कालीन हल्का कर्मचारी रंगनाथ सिंह, तत्कालीन उप महाप्रबंधक (डीजीएम) जेएन सिंह, वरीय प्रबंधक सचिंद्र प्रसाद पांडेय, सत्येंद्र सत्यार्थी, उप महाप्रबंधक माधव प्रसाद सिन्हा और महाप्रबंधक आरबी सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. कोर्ट में दायर शिकायतवाद में कहा गया है कि वन विभाग की जमीन गलत तरीके से बिक्री की गई है. आरोप है कि इजहार समेत अन्य ने मिलकर जमीन की गलत तरीके से बिक्री की है.
वन विभाग को खटखटाना पड़ा कोर्ट का दरवाजा