कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज, निजी स्कूल में घुसकर गाली-गलौज का आरोप - FIR against Congress leader NSUI workers in Raipur - FIR AGAINST CONGRESS LEADER NSUI WORKERS IN RAIPUR
रायपुर में कांग्रेस नेता और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर निजी स्कूल में घुसकर गाली-गलौज करने का आरोप है.
रायपुर:रायपुर के राजेंद्र नगर थाना में कांग्रेस नेता विकास तिवारी और एनएसयूआई के नेता कुणाल दुबे और हेमंत पाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. इन पर गाली-गलौज करने के साथ ही संस्था के खिलाफ नारेबाजी करने का मामला शनिवार को दर्ज हुआ है. दरअसल, ये घटना 6 जून की है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप: आरोप है कि रायपुर के निजी स्कूल के अंदर घुसकर कांग्रेस नेता विकास तिवारी, एनएसयूआई नेता कुणाल दुबे और हेमंत पाल ने घुसकर गाली-गलौज की है. इस मामले में राजेंद्र नगर पुलिस ने धारा 452, 294, 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
राजेंद्र नगर स्थित निजी स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर संजय त्रिपाठी ने 8 जून को रिपोर्ट दर्ज कराया है. शिकायत के अनुसार 6 जून की दोपहर को कांग्रेस नेता विकास तिवारी, एनएसयूआई नेता कुणाल दुबे और हेमंत पाल जबरन स्कूल परिसर में घुसकर संस्थान का नाम लेकर नारे लगाने लगे. इसके साथ ही इन लोगों ने गाली गलौज भी की. इस रिपोर्ट पर राजेंद्र नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. -जितेंद्र ताम्रकार, थाना प्रभारी, राजेंद्र नगर
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेता विकास तिवारी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर आंदोलन कर रहे थे. शुक्रवार को कांग्रेस नेता विकास तिवारी के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्रदर्शन किया. विकास तिवारी का आरोप है कि शहर में निजी स्कूल की ओर से सुंदर नगर राजेंद्र नगर और शैलेंद्र नगर में जो स्कूल चलाई जा रही है. उनकी मान्यता नहीं है. स्कूलों में फीस नियामक और आरटीई के अधिकार अधिनियम का भी पालन नहीं हो रहा है. इस बात को लेकर प्रदर्शन करने के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव भी किया गया था.