छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिम्स में वित्तीय अनियमितता, डीन और चिकित्सा अधीक्षक निलंबित, स्वास्थ्य मंत्री की कार्रवाई - CIMS Dean and MS Suspended - CIMS DEAN AND MS SUSPENDED

Financial Irregularities in CIMS छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायवाल ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में सिम्स के डीन और चिकित्सा अधीक्षक को निलंबित कर दिया है. Health Minister Shyam Bihari Jaiswal financial irregularities in SIMS Dean and Medical Superintendent suspended action by Health Minister

Financial Irregularities in CIMS
सिम्स में भारी वित्तीय अनियमितता (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 24, 2024, 7:48 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) के डीन केके सहारे और चिकित्सा अधीक्षक एसके नायक को वित्तीय अनियमितताओं और काम में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सिम्स की स्वायत्त परिषद की बैठक के बाद यह घोषणा की.

सिम्स में वित्तीय अनियमितता:स्वायत्त परिषद की बैठक सोमवार को आयोजित की गई. इस बैठक मेंस्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सिम्स के डीन और चिकित्सा अधीक्षक से पिछले तीन साल के दौरान खरीदी विवरण मांगा. बैठक में इसे लेकर कोई भी जानकारी नहीं देने के बाद मंत्री ने डीन और मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट को निलंबित कर दिया.

मंत्री जायसवाल ने कहा कि स्वायत्त परिषद की बैठक में पिछले तीन साल के दौरान कोई खरीद विवरण प्रस्तुत नहीं किया गया. आयुष्मान योजना के तहत आय और व्यय का विवरण ठीक से नहीं बताया गया. इन तीन सालों में भारी वित्तीय अनियमितताओं की संभावना थी. इसलिए बैठक में पिछले तीन वर्षों की खरीद की जांच करने का निर्णय लिया गया, जिसमें भारी गड़बड़ी मिली.

चिकित्सा शिक्षा आयुक्त करेंगे मामले की जांच: मंत्री ने कहा, "डीन डॉ. केके सहारे और एमएस डॉ. एसके नायक की मौजूदगी में निष्पक्ष जांच करना संभव नहीं होता. इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया. पूरे मामले की जांच चिकित्सा शिक्षा आयुक्त करेंगे.

SOURCE- PTI

आपका हेल्थ कार्ड बना, शुरु हो चुका है आयुष्मान पखवाड़ा, डोर-टू-डोर सर्वे की तैयारी - Ayushman Pakhwada
आयुष्मान पखवाड़ा, 30 सितम्बर तक घर घर आयुष्मान कार्ड पंजीकरण - Ayushman Bharat Pakhwada
अब प्राइमरी, मिडिल स्कूल के शिक्षक बना रहे आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य विभाग ने दिया है मोबाइल एप - Teachers Making Ayushman Cards

ABOUT THE AUTHOR

...view details