रांचीः झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन कर लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में तीन लोकसभा क्षेत्र राजमहल, दुमका और गोड्डा में हुए मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया. इसके साथ साथ उन्होंने 2024 लोकसभा आम चुनाव में राज्य में कुल मिलाकर कितना पोलिंग प्रतिशत रहा यह भी जानकारी दी है.
राज्य में अंतिम चरण में 70.88 प्रतिशत पोलिंग
रांची के धुर्वा स्थित अपने कार्यालय न्याय सदन में संवाददाता सम्मेलन कर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि राजमहल, दुमका और गोड्डा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 70.88 प्रतिशत मतदान हुआ है. अंतिम चरण में राजमहल में 70.78 प्रतिशत, दुमका में 73.87 प्रतिशत और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 68.63 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसी तरह झारखंड के सभी 14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत 66.49 प्रतिशत रहा है.
आठ संसदीय क्षेत्र में पिछले चुनाव की अपेक्षा अधिक हुई वोटिंग
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 2024 के चुनाव में झारखंड के 14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में से 08 में अधिक मतदान हुआ है. वहीं बिहार के सीमावर्ती 06 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 2019 की तुलना में कम मतदान हुआ है. उन्होंने कहा कि संभावना है कि उन इलाके में पलायन आदि कारणों से मतदान कम हुआ हो.
पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक किया मतदान
मतदान से जुड़ी एक रोचक जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि 14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में से 12 लोकसभा क्षेत्र में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया है. सिर्फ रांची और जमशेदपुर ही ऐसे दो लोकसभा क्षेत्र रहे जहां महिलाओं की अपेक्षा पुरुष मतदाताओं ने अधिक मतदान किया, लेकिन उसका भी अंतर बेहद मामूली रहा है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले 68 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया है, जबकि सिर्फ 13 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं से अधिक पुरुषों ने मतदान किया है.
स्क्रूटनी के बाद सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम में सील