ETV Bharat / state

एमपी सीएम मोहन यादव ने झारखंड में किया चुनाव प्रचार, बांग्लादेशी घुसपैठ का उठाया मुद्दा - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए देवघर में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने नारायण दास के लिए प्रचार किया.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024
मंच पर मोहन यादव और बीजेपी प्रत्याशी नारायण दास (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2024, 11:01 PM IST

देवघर: विधानसभा चुनाव को लेकर देवघर जिले में लगातार नेताओं का चुनाव प्रचार जारी है. इसी को लेकर देवघर में रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मोहनपुर प्रखंड में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर देश की जनता को खुश रखने का किसी में मद्दा है तो वह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ही हैं.

लोगों को संबोधित करते मोहन यादव, निशिकांत दुबे और नारायण दास (ईटीवी भारत)

मनोहनपुर में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जेएमएम पर निशाने साधते हुए कहा कि यह किसी को भी बख्शने का काम नहीं करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों का भी मुद्दा उठाया और कहा कि वर्तमान सरकार को कोई फिक्र नहीं है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब उन्होंने देश की सत्ता वर्ष 2014 में संभाली तो उस वक्त देश 11वे नंबर में था. लेकिन पिछले दस साल के शासनकाल में देश अब विश्व में पांचवें नंबर पर आ गया है. वहीं, आने वाले दो वर्षों में देश तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा.

मोहन यादव ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में रहते हुए वह जेल गए क्योंकि वह दोषी थे. उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए जब वह भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा रहे हो. जनता उम्मीद के साथ नेताओं को वोट देते हैं और जब नेता उसी जनता को लूटने का काम करेगी तो ऐसे में राज्य का विकास होना असंभव है. वहीं उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही खुद को झारखंड का राजकुमार समझते हैं. इसलिए अपने ही परिवार को राज्य का सत्ता सौंपना चाहते हैं.

एमपी के सीएम ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी देश के लोगों को अपना परिवार मानते हैं. वहीं दूसरी ओर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिर्फ अपने भाई और पत्नी को ही परिवार मानकर राज्य को लूटने में जुटे हुए हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की जनसभा कार्यक्रम में सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड राज्य में देवघर का विकास पिछले दस वर्षों में सबसे ज्यादा हुआ है क्योंकि यहां पर सांसद और विधायक एक ही पार्टी के हैं.

सांसद निशिकांत ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की एकतरफा जीत होगी. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नारायण दास ने भी कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हेमंत सोरेन की सरकार उन्हें प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने कहा कि देवघर का विकास सांसद निशिकांत दुबे के नेतृत्व में हो रहा है. वह बड़े भाई राम की तरह काम कर रहे हैं और मैं उनका छोटा भाई लक्ष्मण बनकर जनता की सेवा में लगा हुआ हूं. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि देवघर की जनता ने जब-जब उन्हें बुलाया तब तब वह हर सुख-दुख में लोगों के साथ रहे. इसीलिए वह जनता से अपील करते हैं कि उन्हें एक बार फिर मौका दे ताकि वह जनता की सेवा करते रहे.

देवघर: विधानसभा चुनाव को लेकर देवघर जिले में लगातार नेताओं का चुनाव प्रचार जारी है. इसी को लेकर देवघर में रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मोहनपुर प्रखंड में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर देश की जनता को खुश रखने का किसी में मद्दा है तो वह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ही हैं.

लोगों को संबोधित करते मोहन यादव, निशिकांत दुबे और नारायण दास (ईटीवी भारत)

मनोहनपुर में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जेएमएम पर निशाने साधते हुए कहा कि यह किसी को भी बख्शने का काम नहीं करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों का भी मुद्दा उठाया और कहा कि वर्तमान सरकार को कोई फिक्र नहीं है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब उन्होंने देश की सत्ता वर्ष 2014 में संभाली तो उस वक्त देश 11वे नंबर में था. लेकिन पिछले दस साल के शासनकाल में देश अब विश्व में पांचवें नंबर पर आ गया है. वहीं, आने वाले दो वर्षों में देश तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा.

मोहन यादव ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में रहते हुए वह जेल गए क्योंकि वह दोषी थे. उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए जब वह भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा रहे हो. जनता उम्मीद के साथ नेताओं को वोट देते हैं और जब नेता उसी जनता को लूटने का काम करेगी तो ऐसे में राज्य का विकास होना असंभव है. वहीं उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही खुद को झारखंड का राजकुमार समझते हैं. इसलिए अपने ही परिवार को राज्य का सत्ता सौंपना चाहते हैं.

एमपी के सीएम ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी देश के लोगों को अपना परिवार मानते हैं. वहीं दूसरी ओर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिर्फ अपने भाई और पत्नी को ही परिवार मानकर राज्य को लूटने में जुटे हुए हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की जनसभा कार्यक्रम में सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड राज्य में देवघर का विकास पिछले दस वर्षों में सबसे ज्यादा हुआ है क्योंकि यहां पर सांसद और विधायक एक ही पार्टी के हैं.

सांसद निशिकांत ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की एकतरफा जीत होगी. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नारायण दास ने भी कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हेमंत सोरेन की सरकार उन्हें प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने कहा कि देवघर का विकास सांसद निशिकांत दुबे के नेतृत्व में हो रहा है. वह बड़े भाई राम की तरह काम कर रहे हैं और मैं उनका छोटा भाई लक्ष्मण बनकर जनता की सेवा में लगा हुआ हूं. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि देवघर की जनता ने जब-जब उन्हें बुलाया तब तब वह हर सुख-दुख में लोगों के साथ रहे. इसीलिए वह जनता से अपील करते हैं कि उन्हें एक बार फिर मौका दे ताकि वह जनता की सेवा करते रहे.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है पर ऐसा नहीं होने देंगे- कल्पना सोरेन

बीजेपी पर जमकर बरसी कल्पना सोरेन, कहा- कई लोग बाहर से आएंगे बरगलाने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.