ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने अंबा प्रसाद के लिए किया प्रचार, कहा- झूठ की थाली लेकर घूम रहे विपक्षी - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के भुरकुंडा में इंडिया गठबंधन की ओर से चुनावी सभा आयोजित की गई. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए.

CM Hemant Soren
रामगढ़ के भुरकुंडा में इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में शामिल सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2024, 10:30 PM IST

रामगढ़: झारखंड में प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस कड़ी में सीएम हेमंत सोरेन रविवार को बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद के पक्ष चुनाव प्रचार करने के लिए भुरकुंडा थाना मैदान पहुंचे. सीएम ने इस दौरान जनता से इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की.इस दौरान जेएमएम, राजद, भाकपा माले और कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.

चुनावी सभा को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

झूठ की थाली लेकर घूम रहे विपक्ष के लोगः हेमंत

सीएम हेमंत सोरेन ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के लोग पूरे बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में झूठ की थाली लेकर घूम रहे हैं और लोगों को दिगभ्रमित कर रहे हैं. क्योंकि झारखंड के लोग सीधे-साधे और भोले-भाले होते हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बड़कागांव की जिम्मेवारी फिर से अंबा प्रसाद के हाथ में सौंपना चाहते हैं, ताकि आपकी बात और आपकी समस्या सीधे तौर पर हमारे तक पहुंच सके. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी सरकार में विधायक ने बड़कागांव क्षेत्र के कई समस्याओं को सीधे सरकार तक पहुंचाया था. इस कारण कई शिकायतों का समाधान भी हुआ. कई समस्याएं बची हुई है जिनका समाधान करना बाकी है.

भाजपा पर सीएम हेमंत ने साधा निशाना

हेमंत सोरेन ने कहा कि जितनी चुनौती हमारी सरकार ने देखी है, उतनी चुनौती झारखंड राज्य गठन के बाद किसी दूसरी सरकार ने नहीं देखी. कोरोना के बाद जब हम लोगों ने काम करना शुरू किया तब यही भारतीय जनता पार्टी के लोग यही विपक्ष के लोग रोकने का बहुत प्रयास किया. सरकार गिराने का और विधायक खरीदने का काम होता रहा. हमें आए दिन झूठे आरोपों में ईडी और सीबीआई के चक्कर कटाते रहे. जब उसमें नहीं सके, तब जबरदस्ती मुझे जेल में डाल दिया, लेकिन जेल जाने के बावजूद भी मजबूती के साथ हम सरकार चलाते रहे और आज झारखंडियों के दुख-दर्द और गरीबों की समस्याओं का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड को सबसे अमीर राज्य होना चाहिए था, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि आज सबसे पिछड़ा राज्य बन गया है. उन्होंने कहा कि पांच साल नहीं, हमने ढाई साल में ही इतना काम किया कि उसके बोझ तले भारतीय जनता पार्टी का लोग जमीन में गड़कर रह जाएंगे.

रोटी, बेटी और माटी के लुटेरे हैं भाजपा के लोगः सीएम

सीएम हेमंत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हम लोगों के बीच में आकर रोटी, बेटी और माटी को बचाने की बात कह रहे हैं, जबकि यह लोग सबसे बड़े लुटेरे हैं रोटी, बेटी और माटी की. बेटी की बात करते हैं असम के मुख्यमंत्री. एक साल से मंडरा रहे हैं. सुपारी ले रखे हैं यहां की सरकार को गिराने के लिए, लेकिन सरकार तो गिरी नहीं लेकिन 23 तारीख को धकेल कर यहां से बाहर करने का काम करेंगे. अगर वह हिमंता हैं तो यहां भी हेमंत सोरेन मजबूती से खड़ा है. एक साल मेरा बाल भी बांका नहीं कर पाए.

50 लाख से अधिक महिलाओं का है आशीर्वाद

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उनके सिर पर 50 लाख से अधिक महिलाओं का आशीर्वाद है. 50 लाख आंगनबाड़ी सेविका- सहायिकाओं का आशीर्वाद है. इसलिए उनका कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता है. कई मामलों में यह लोग फेल हैं. उन्होंने मणिपुर गुजरात और पंजाब का उदाहरण देकर जमकर भाजपा पर निशाना साधा. कोयला कंपनियों का एक लाख छत्तीस करोड़ का बकाया अभी तक हम लोगों ने निकाला है. आने वाले दिनों में और भी हिसाब करेंगे और यहां के विस्थापितों के बीच में एक-एक पाई सभी राशि बांटने का काम करेंगे.

अंबा प्रसाद के पक्ष में वोट देने की अपील

हेमंत सोरेन ने इस दौरान संथाली भाषा में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अंबा प्रसाद के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि 13 तारीख को सभी जरूर मतदान करें. उन्होंने कहा कि जो लोग दिगभ्रमित करते हैं उन्हें बोलना है कि सारा रिश्ता-नाता अपने घर में रखो. चुनाव इस राज्य का है. यहां के आदिवासियों-मूलवासियों का है. आने वाली पीढ़ियों का है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वह व्यापारियों की जमात है जो देगा नहीं, बल्कि उलटा आपके शरीर से खून भी चूस लेगा और आंख में एक बूंद पानी भी नहीं बहेगा. इसलिए 13 तारीख को इंडिया गठबंधन के पक्ष में बड़कागांव विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान जरूर करें और विपक्ष का जमानत जब्त कराएं.

अंबा प्रसाद ने बीजेपी प्रत्याशी पर साधा निशाना

वहीं बड़कागांव विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने कहा कि पांच सालों तक उन्हें विपक्ष ने काफी परेशान किया है. इसके बावजूद क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क पर काफी कम हुआ है. उन्होंने कहा कि कुछ काम बचे हुए हैं वह काम भी आने वाले समय में जरूर पूरी हो जाएगी. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि रोशन लाल चौधरी बड़कागांव क्षेत्र के मतदाता भी नहीं हैं. बड़कागांव विधानसभा में वे मतदान भी नहीं करते हैं. वह चितरपुर के मतदाता हैं.

आज तक में किसी मुद्दे पर मुखर होकर लोगों के बीच नहीं रहे हैं. केवल राजनीतिक स्वार्थ लेने के लिए वह यहां पहुंचे हुए हैं, ना ही उनके मौसा सुदेश महतो, और उनके भाई चंद्रप्रकाश चौधरी और उनकी भाभी सुनीता चौधरी कभी भी बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में शामिल हुए हैं. वे लोग केवल यहां लोगों दिगभ्रमित करने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

अंबा प्रसाद ने रोशन लाल चौधरी के खिलाफ कह दी बड़ी बात, बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच जुबानी जंग

Amba Prasad Exclusive: बड़कागांव में कितना हुआ विकास, अगले पांच साल का क्या है रोडमैप, अंबा प्रसाद से सुनिए

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में गरजे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- भाजपा के लोग नफरत की राजनीति करते हैं

रामगढ़: झारखंड में प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस कड़ी में सीएम हेमंत सोरेन रविवार को बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद के पक्ष चुनाव प्रचार करने के लिए भुरकुंडा थाना मैदान पहुंचे. सीएम ने इस दौरान जनता से इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की.इस दौरान जेएमएम, राजद, भाकपा माले और कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.

चुनावी सभा को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

झूठ की थाली लेकर घूम रहे विपक्ष के लोगः हेमंत

सीएम हेमंत सोरेन ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के लोग पूरे बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में झूठ की थाली लेकर घूम रहे हैं और लोगों को दिगभ्रमित कर रहे हैं. क्योंकि झारखंड के लोग सीधे-साधे और भोले-भाले होते हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बड़कागांव की जिम्मेवारी फिर से अंबा प्रसाद के हाथ में सौंपना चाहते हैं, ताकि आपकी बात और आपकी समस्या सीधे तौर पर हमारे तक पहुंच सके. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी सरकार में विधायक ने बड़कागांव क्षेत्र के कई समस्याओं को सीधे सरकार तक पहुंचाया था. इस कारण कई शिकायतों का समाधान भी हुआ. कई समस्याएं बची हुई है जिनका समाधान करना बाकी है.

भाजपा पर सीएम हेमंत ने साधा निशाना

हेमंत सोरेन ने कहा कि जितनी चुनौती हमारी सरकार ने देखी है, उतनी चुनौती झारखंड राज्य गठन के बाद किसी दूसरी सरकार ने नहीं देखी. कोरोना के बाद जब हम लोगों ने काम करना शुरू किया तब यही भारतीय जनता पार्टी के लोग यही विपक्ष के लोग रोकने का बहुत प्रयास किया. सरकार गिराने का और विधायक खरीदने का काम होता रहा. हमें आए दिन झूठे आरोपों में ईडी और सीबीआई के चक्कर कटाते रहे. जब उसमें नहीं सके, तब जबरदस्ती मुझे जेल में डाल दिया, लेकिन जेल जाने के बावजूद भी मजबूती के साथ हम सरकार चलाते रहे और आज झारखंडियों के दुख-दर्द और गरीबों की समस्याओं का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड को सबसे अमीर राज्य होना चाहिए था, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि आज सबसे पिछड़ा राज्य बन गया है. उन्होंने कहा कि पांच साल नहीं, हमने ढाई साल में ही इतना काम किया कि उसके बोझ तले भारतीय जनता पार्टी का लोग जमीन में गड़कर रह जाएंगे.

रोटी, बेटी और माटी के लुटेरे हैं भाजपा के लोगः सीएम

सीएम हेमंत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हम लोगों के बीच में आकर रोटी, बेटी और माटी को बचाने की बात कह रहे हैं, जबकि यह लोग सबसे बड़े लुटेरे हैं रोटी, बेटी और माटी की. बेटी की बात करते हैं असम के मुख्यमंत्री. एक साल से मंडरा रहे हैं. सुपारी ले रखे हैं यहां की सरकार को गिराने के लिए, लेकिन सरकार तो गिरी नहीं लेकिन 23 तारीख को धकेल कर यहां से बाहर करने का काम करेंगे. अगर वह हिमंता हैं तो यहां भी हेमंत सोरेन मजबूती से खड़ा है. एक साल मेरा बाल भी बांका नहीं कर पाए.

50 लाख से अधिक महिलाओं का है आशीर्वाद

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उनके सिर पर 50 लाख से अधिक महिलाओं का आशीर्वाद है. 50 लाख आंगनबाड़ी सेविका- सहायिकाओं का आशीर्वाद है. इसलिए उनका कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता है. कई मामलों में यह लोग फेल हैं. उन्होंने मणिपुर गुजरात और पंजाब का उदाहरण देकर जमकर भाजपा पर निशाना साधा. कोयला कंपनियों का एक लाख छत्तीस करोड़ का बकाया अभी तक हम लोगों ने निकाला है. आने वाले दिनों में और भी हिसाब करेंगे और यहां के विस्थापितों के बीच में एक-एक पाई सभी राशि बांटने का काम करेंगे.

अंबा प्रसाद के पक्ष में वोट देने की अपील

हेमंत सोरेन ने इस दौरान संथाली भाषा में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अंबा प्रसाद के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि 13 तारीख को सभी जरूर मतदान करें. उन्होंने कहा कि जो लोग दिगभ्रमित करते हैं उन्हें बोलना है कि सारा रिश्ता-नाता अपने घर में रखो. चुनाव इस राज्य का है. यहां के आदिवासियों-मूलवासियों का है. आने वाली पीढ़ियों का है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वह व्यापारियों की जमात है जो देगा नहीं, बल्कि उलटा आपके शरीर से खून भी चूस लेगा और आंख में एक बूंद पानी भी नहीं बहेगा. इसलिए 13 तारीख को इंडिया गठबंधन के पक्ष में बड़कागांव विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान जरूर करें और विपक्ष का जमानत जब्त कराएं.

अंबा प्रसाद ने बीजेपी प्रत्याशी पर साधा निशाना

वहीं बड़कागांव विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने कहा कि पांच सालों तक उन्हें विपक्ष ने काफी परेशान किया है. इसके बावजूद क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क पर काफी कम हुआ है. उन्होंने कहा कि कुछ काम बचे हुए हैं वह काम भी आने वाले समय में जरूर पूरी हो जाएगी. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि रोशन लाल चौधरी बड़कागांव क्षेत्र के मतदाता भी नहीं हैं. बड़कागांव विधानसभा में वे मतदान भी नहीं करते हैं. वह चितरपुर के मतदाता हैं.

आज तक में किसी मुद्दे पर मुखर होकर लोगों के बीच नहीं रहे हैं. केवल राजनीतिक स्वार्थ लेने के लिए वह यहां पहुंचे हुए हैं, ना ही उनके मौसा सुदेश महतो, और उनके भाई चंद्रप्रकाश चौधरी और उनकी भाभी सुनीता चौधरी कभी भी बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में शामिल हुए हैं. वे लोग केवल यहां लोगों दिगभ्रमित करने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

अंबा प्रसाद ने रोशन लाल चौधरी के खिलाफ कह दी बड़ी बात, बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच जुबानी जंग

Amba Prasad Exclusive: बड़कागांव में कितना हुआ विकास, अगले पांच साल का क्या है रोडमैप, अंबा प्रसाद से सुनिए

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में गरजे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- भाजपा के लोग नफरत की राजनीति करते हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.