हजारीबाग: हजारीबाग जिला रामनवमी आस्था का केंद्र बिंदु है. विधानसभा चुनाव में इसे लेकर बड़कागांव से हजारीबाग तक भगवान श्रीराम के नाम पर खूब राजनीति हो रही है. भारतीय जनता पार्टी चुनावी सभा में हजारीबाग और बड़कागांव में रामनवमी जुलूस का जिक्र कर वोटरों को साध रही है. दूसरी ओर बड़कागांव से कांग्रेस उम्मीदवार अंबा प्रसाद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राम के नाम पर हिंदू युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है.
बड़कागांव और हजारीबाग विधानसभा सीट पर रामनवमी को लेकर वोटरों को साधने की कोशिश की जा रही है. बड़कागांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महुदी जुलूस मार्ग का जिक्र किया और कहा कि सरकार बनी तो जुलूस अवश्य निकलेगा. वहीं हजारीबाग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रामनवमी यात्रा पर डंडा नहीं बरसने की बात की है. अमित शाह ने कहा कि सरकार बनने के बाद रामनवमी में राम भक्तों का स्वागत वे स्वयं करेंगे.
मीडिया से बात करते हुए हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने भी रामनवमी का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि गृह मंत्री भी रामनवमी जुलूस के बारे में जानते हैं. सिर्फ गृह मंत्री ही नहीं बल्कि योगी आदित्यनाथ को भी इस बार हजारीबाग आने का निमंत्रण दिया जाएगा. रामनवमी पर्व में हजारीबाग वासी भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने एक कदम आगे बढ़ते हुए यहां तक कहा की सरकार बनी और हजारीबाग की जनता ने आशीर्वाद दिया तो 9 दिनों तक लगातार शोभायात्रा निकाला जाएगा.
इन सबके बीच बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. यही कारण है कि युवक पढ़ाई लिखाई से दूर हो रहे हैं. विधायक अंबा ने कहा कि भाजपा के नजर में अगर कोई पार्टी की सदस्यता ग्रहण करता है तो उससे बड़ा सनातनी कोई नहीं है. हजारीबाग और बड़कागांव दोनों विधानसभा में रामनवमी जुलूस आस्था का केंद्र बिंदु है. आस्था को अब राजनीति से जोड़ा जा रहा है. इसका लाभ चुनाव में मिलता है या नहीं यह तो परिणाम ही तय करेगा.
ये भी पढ़ें:
हजारीबाग में अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, रामनवमी को लेकर कही ये बात