अजमेर. अजमेर रेल मंडल कार्यालय में फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग जारी है. फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी शूटिंग के लिए अजमेर में हैं. मंडल कार्यालय परिसर को शूटिंग के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय दिल्ली के परिसर में बदला गया है. फ़िल्म की शूटिंग के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अजमेर रेल मंडल कार्यालय परिसर में पहली बार फ़िल्म शूटिंग हो रही है.
यहां एक मई से 13 मई तक शूटिंग होगी. शूटिंग के लिए रेलवे जीएलओ ग्राउंड पर यूनिट ने डेरा जमाया हुआ है. 20 से अधिक ट्रक और 2 वेटिनेटी बसें यहां मौजूद हैं. रेलवे मंडल परिसर को कोर्ट परिसर की तरह यानी वकीलों के बैठने की अलग अलग नाम लिखी कुर्सी टेबल लगी हुई हैं. वहीं, हॉल में कोर्ट रूम का सेट है. फ़िल्म की शूटिंग देखने के लिए लोग अजमेर रेल मंडल कार्यालय पंहुच रहे हैं. लेकिन उन्हें भीतर प्रवेश नहीं दिया जा रहा. रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों और उनके परिजनों को शूटिंग देखने की अनुमति है. हालांकि, वे भी शूटिंग को अपने कैमरों में कैद नहीं कर सकेंगे. केवल शूटिंग को देखने का आनंद ले सकते है. कुछ लोग गुपचुप तरीके से फ़िल्म की शूटिंग को मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं.