झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ, 1292 बूथों पर लोगों को खिलाई गई फाइलेरिया रोधी दवा - पाकुड़ में फाइलेरिया उन्मूलन

Filaria eradication program in Pakur. पाकुड़ में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है. इसके तहत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई गई. स्वास्थ्य विभाग का यह अभियान कई चरणों में चलाया जाएगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-February-2024/jh-pak-01-faileriya-pkg-10024_10022024131209_1002f_1707550929_727.jpg
Filaria Eradication Program

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2024, 3:27 PM IST

पाकुड़ में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ करते पदाधिकारी और जानकारी देते संवाददाता टिंकू दता.

पाकुड़:राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पाकुड़ जिले में शनिवार को 1292 बूथों पर लोगों को फाइलेरिया रोधी गोली खिलायी गई. समाहरणालय परिसर में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त शाहिद अख्तर ने दीप जलाकर किया.

कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत पदाधिकारियों और कर्मियों ने भी फाइलेरिया रोधी की दवा खाई. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने बताया कि पाकुड़ जिले के 1189 गांव और शहरी क्षेत्र के 21 वार्डों के 2 लाख, 23 हजार, 94 घरों में लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी.

9 लाख, 72 हजार, 990 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्यः सिविल सर्जन ने बताया कि 9 लाख, 72 हजार, 990 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को बूथों पर फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी और छूटे हुए लोगों को 11 से 25 फरवरी तक घर-घर जाकर दवा खिलाने का काम स्वास्थ्य कर्मियों और आंगनबाड़ी सेविका द्वारा किया जाएगा.

गंभीर रूप से बीमार लोगों को नहीं खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवाः सिविल सर्जन ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार लोगों को यह दवा नहीं खिलाई जाएगी. सिविल सर्जन ने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवा खाने के बाद यदि उल्टी, दस्त या हल्का बुखार हो तो चिंता की कोई बात नहीं है.

मौके पर ये थे मौजूदः इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, डॉ एसके झा, डॉ केके सिंह, जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन सहित स्वास्थ विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

Pakur News: कालाजार को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय, 470 गांव में होगा आईआरएस का छिड़काव

Pakur News: विश्व मलेरिया दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोले डीसी, पाकुड़ को मलेरिया मुक्त बनाने का लें संकल्प

केंद्रीय स्वास्थ्य टीम का पाकुड़ दौरा, कालाजार प्रभावित गांवों का किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details