उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video : नगर पंचायत बना जंग का मैदान, ईओ और अध्यक्ष में जमकर मारपीट

कुशीनगर में ईओ और नगर पंचायत अध्यक्ष के बीच (fight between EO and President) जमकर मारपीट हुई. दबंगों ने ईओ की पिटाई कर लहूलुहान कर दिया. इस मारपीट में नगर पंचायत अध्यक्ष का कुर्ता भी फट गया.

Etv Bharat
ईओ और नगराध्यक्ष में मारपीट

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 4:43 PM IST

ईओ और नगर पंचायत अध्यक्ष में मारपीट

कुशीनगर: जिले के तमकुहीराज नगर पंचायत कार्यालय में मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ आए शराब के नशे में धुत्त दबंगों ने अधिशासी अधिकारी को बुरी तरह से पीटा और सिर फोड़ दिया. नगर पंचायत अध्यक्ष पर अधिशासी अधिकारी ने अपने सहयोगियों के साथ गलत टेंडर पास कराने का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है. वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी ईओ पर शराब के नशे में अभद्रता करने और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है.

तमकुहीराज नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमित सिंह की कुछ लोगों ने कार्यालय में घुसकर बुरी तरह से पिटाई कर दी. घायल अधिशासी अधिकारी को सीएचसी में भर्ती कराया गया. कुछ महीने पहले से ही अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष के बीच बात नहीं बन रही थी. पूर्व में कुछ कर्मचारियों ने ईओ पर अभद्रता करने का आरोप भी लगाया था.

अधिशासी अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि उनके ऊपर नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके सहयोगियों द्वारा कुछ महीनों से अवैध टेंडर निकाल कर एक फर्म को देने का दबाव बनाया जा रहा था. उन्होंने जब गलत काम नहीं किया तो वह लोग अभद्रता करने लगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद कार्यालय पर भी जाने से डरने लगा. इसी दौरान उन्हें कार्यालय से फोन कर नगर पंचायत अध्यक्ष ने बुलवाया और अपने साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़े-पुलिस चौकी के सामने बीच सड़क पर दबंगों ने दंपत्ति को पीटा, लोग देखते रहे तमाशा, देखें VIDEO

इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी पर शराब पीकर कर्मचारियों को मारने-पीटने का आरोप लगाया. वहीं, बीच बचाव में अपने कुर्ते फटने की बात कही. नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अधिशासी अधिकारी उन्हें जान से मारने की नीयत से गिरा कर गला दबा रहे थे. इसी बीच वहां नगर अध्यक्ष के साथ मौजूद कर्मचारी और सभासदों ने उनकी जान बचाई.

प्रत्यदर्शियों और सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने से पूर्व कस्बे के दबंगों ने कार्यालय के पास स्थित एक व्यक्ति के घर में मीटिंग की थी. फिर कुछ लोगों ने एक साथ अधिशासी अधिकारी के कक्ष में घुसते ही उन पर हमला करना शुरू कर दिया. इसमें अधिशाषी अधिकारी बुरी तरह से जख्मी हो गए. उनके मुंह और सिर से काफी खून बहने लगा. घटना की सूचना पाकर नजदीकी थाने की पुलिस फोर्स ईओ को लेकर अस्पताल ले गई.

इस पूरे मामले में तमकुहीराज थाने के एसएचओ अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि अधिशासी अधिकारी की तरफ से मिली तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, अभी दूसरे पक्ष से कोई भी तहरीर नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़े-मवेशियों को लेकर दो सगे भाइयों के मारपीट में महिला की मौत, परिजन बोले-पीट-पीटकर की गई हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details