नई दिल्ली:राजधानी में मानसून ने दस्तक दे दी है और बीते दिनों हुई बारिश से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति सामने आई थी. इसी को देखते को हुए मेयर शैली ओबेरॉय ने बुधवार को लाजपत नगर स्थित एमसीडी ऑफिस में जोन के तमाम निगम पार्षदों के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक में पार्षदों के अलावा जोन के डीसी एंजेल भाटी चौहान एवं एमसीडी के कर्मचारी उपस्थित रहे.
इस दौरान बैठक शुरू होने से पहले ही हंगामा शुरू हो गया. दरअसल, भाजपा निगम पार्षदों ने स्टैंडिंग कमेटी के गठन के लिए नारेबाजी की, जिसके बाद उनके और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर बहस हुई. हालांकि मेयर ने इस दौरान तमाम निगम पार्षदों से शांत रहने की अपील की और काफी देर गहमागहमी होने के बाद मेयर ने बैठक स्थगित कर दी. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षदों की हरकत शर्मनाक है. भारतीय जनता पार्टी का बस एक ही नारा है कि किस प्रकार आम आदमी पार्टी को बदनाम किया जाए.