दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: सरकारी स्कूल के प्र‍िंस‍िपल पर मह‍िला स्टाफ ने लगाए छेड़खानी के आरोप, पुल‍िस ने दर्ज क‍िया मामला - School Principal Alleged by Staff - SCHOOL PRINCIPAL ALLEGED BY STAFF

दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर महिला स्टाफ ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्र‍िंस‍िपल पर मह‍िला स्टाफ ने लगाए छेड़खानी के आरोप
प्र‍िंस‍िपल पर मह‍िला स्टाफ ने लगाए छेड़खानी के आरोप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 11, 2024, 8:29 PM IST

नई दिल्ली:द‍िल्‍ली सरकार के स्‍कूलों में आए द‍िन यौन उत्‍पीड़न, छेड़खानी और कथ‍ित दुर्व्‍यवहार के मामले सामने आ रहे हैं. हाल में सुल्‍तानपुरी के सरकारी स्‍कूल में 7वीं क्लास में पढ़ने वाली 11 वर्षीय छात्रा के साथ स्‍कूल टीचर पर कथ‍ित छेड़छाड़ करने का गंभीर मामला सामने आया था. अब प्रशांत विहार स्‍थ‍ित सरकारी स्कूल के प्र‍िंस‍िपल मनदीप डबास और उनके सहयोगी राहुल डबास के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए गए हैं.

प्र‍िंस‍िपल पर स्कूल के श‍िक्षकों की ओर से भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाए गए हैं. वहीं, अब कॉन्‍ट्रेक्‍ट पर स्‍कूल की साफ सफाई का काम करने वाली 40 वर्षीय एक मह‍िला ने प्र‍िंस‍िपल पर लज्जा भंग करने के आरोप लगाए हैं. द‍िल्‍ली पुल‍िस ने 2 स‍ितंबर को इस मामले में ल‍िख‍ित श‍िकायत पर एफआईआर की है. मह‍िला ने आरोप लगाया क‍ि 27 अगस्‍त को भी प्र‍िंस‍िपल ने इसी तरह की हरकत की तो उनको धक्‍का दे द‍िया था. इससे नाराज होकर उन्होंने कथ‍ित तौर पर नौकरी से न‍िकलवा देने और जान से मारने की धमकी दी थी.

पीड़‍िता ने अपनी श‍िकायत में बताया क‍ि वो इस सबके बाद डर गई थी और श‍िकायत करने की ह‍िम्‍मत नहीं जुटा पाई. पीड़‍िता ने आरोप लगाया क‍ि प्र‍िं‍स‍िपल ने उनकी (पीड़‍िता) की तरफ से स्‍कूल के अन्‍य श‍िक्षक के ऊपर छेड़छाड़ के झूठे आरोप लगाने का दवाब भी बनाया. इसके ल‍िए पैसे देने का लालच भी द‍िया. यह सब करने से इनकार कर द‍िया. इस संबंध में म‍िली श‍िकायत के आधार पर पुल‍िस ने मामला दर्ज कर ल‍िया है.

प्रशांत विहार थाने में 2019 में भी दर्ज हुआ था अन्‍य मामला:प्र‍िंस‍िपल के खिलाफ प्रशांत विहार थाने में पहले भी 2019 में एक मामला दर्ज क‍िया गया था, ज‍िसमें उन पर कथ‍ित तौर पर शराब पीने और मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे थे. बताया जाता है क‍ि प्र‍िंस‍िपल के ख‍िलाफ स्‍कूल के कई श‍िक्षकों की ओर से पहले भी कई श‍िकायतें की गई है, लेक‍िन उनके ख‍िलाफ अभी तक कोई कार्रवाई श‍िक्षा व‍िभाग की ओर से भी नहीं की गई.

शिक्षा न‍िदेशक, व‍िजिलेंस को भी पूर्व में की गईं कई श‍िकायतें: पूर्व में कई शिकायतें शिक्षा निदेशक और स्‍पेशल सेक्रेटरी (व‍िज‍िलेंस) से भी की गई हैं. शि‍कायतकर्ताओं का कहना है कि प्र‍िंस‍िपल के खिलाफ कई शिकायतें अलग-अलग स्‍तर पर लंबित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details