छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर में महिला नक्सली ने किया सरेंडर, 5 साल से माओवादियों के लिए कर रही थी काम - FEMALE NAXALITE SURRENDER - FEMALE NAXALITE SURRENDER

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पांच साल से नक्सली संगठन में काम कर रही महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया. महिला नक्सली पिछले 5 साल से नक्सलियों के लिए काम कर रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 27, 2024, 8:03 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 12:58 PM IST

नारायणपुर:छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति और नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर एक महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पित महिला नक्सली प्रतिबंधित माओवादी संगठन में मिलिशिया डिप्टी कमांडर के पद पर काम करती थी. जो पिछले 5 साल से नक्सली संगठन में शामिल थी. इसके अलावा ओरछा क्षेत्र में कई नक्सली गतिविधियों में शामिल रह चुकी है. महिला नक्सली को आत्मसर्मपण कराने में विशेष आसूचना शाखा नारायणपुर का विशेष प्रयास रहा

सरेंडर महिला नक्सली को मिली 25 हजार रुपये राशि:महिला नक्सली ने पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के सामने बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया. जिसके बाद सरेंडर महिला माओवादी को नक्सल उन्मूलन नीति के तहत 25000 रुपये प्रोत्साहन राशि का चेक दिया गया.

दंतेवाड़ा में 5 इनामी सहित 17 नक्सलियों का सरेंडर:बुधवार को नक्सल प्रभावितदंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर पांच इनामी नक्सली सहित 17 नक्सलियों ने सरेंडर किया. आत्मसमर्पित नक्सली भैरमगढ़, इन्द्रावती, कटेकल्याण, आमदई एरिया कमेटी में सक्रिय थे और कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. सभी सरेंडर नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी गई. अब तक 186 इनामी नक्सली सहित कुल 841 माओवादी मुख्य धारा से जु़ड़ चुके हैं.

बस्तर में माओवादियों की बंदूक पर बच्चों का बस्ता पड़ा भारी, बोले रोक सको तो रोक लो - Two dozen schools opened in Bijapur
दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान, 5 इनामी सहित 17 नक्सलियों का समर्पण - Lon Varratu campaign in Dantewada
Last Updated : Jun 28, 2024, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details