धमतरी: नगरी सिहावा इलाके में मादा तेंदुए का एक ताजा वीडियो सामने आया है. जिसमें मादा तेंदुआ एक गाय का शिकार करते नजर आ रही है. छत्तीसगढ़ के धमतरी में उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में वन विभाग के लगाए ट्रैप कैमरे में माता तेंदुआ कैद हुई है.
शिकार का LIVE VIDEO, धमतरी में गाय का शिकार करते कैमरे में कैद मादा तेंदुआ, साथ में शावक भी - Female leopard Hunting Cow
Female leopard Hunting, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में पिछले कई दिनों से एक मादा तेंदुआ घूम रही है. बीते दिनों वह शिकारियों के क्लच वायर में फंस गई थी, जिसे वन विभाग ने छुड़वाया. उसके बाद मादा तेंदुआ जंगल में भाग गई. 20 अगस्त को वन विभाग के कैमरे में मादा तेंदुआ कैप्चर हुई है. जिसमें वह गाय का शिकार करते नजर आ रही है. Female leopard caught on camera, Udanti Sitanadi Tiger Reserve Dhamtari
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 23, 2024, 11:57 AM IST
|Updated : Aug 23, 2024, 12:52 PM IST
कैमरे में शिकार करती मादा तेंदुआ: हाल ही में मादा तेंदुआ सिहावा इलाके में काफी चर्चा में रही है. एक बार फिर ये मादा तेंदुआ सुर्खियों में है. मादा तेंदुए के शिकार का दुर्लभ वीडियो उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के कैमरे में कैद हुआ. वन विभाग ने तेंदुआ के शिकार करने का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है. इस वीडियो में मादा तेंदुआ एक गाय का शिकार करती नजर आ रही है. उसके साथ शावक भी है.
ट्रैप कैमरे में नजर आई मादा तेंदुआ, पूरी तरह स्वस्थ: उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के डीएफओ वरुण जैन ने बताया-" 20 अगस्त को जंगल में लगे कैमरे में मादा तेंदुआ गाय का शिकार करते नजर आ रही है. वह स्वस्थ दिख रही है. उसके साथ एक शावक भी है. इस वजह से मादा तेंदुआ आक्रामक स्थिति में हैं. इससे पहले 5 अगस्त को मादा तेंदुआ पहाड़ी इलाके में शिकारियों के क्लच वायर में फंस गई थी. क्लच वायर से छुड़ाने के बाद तेंदुआ जंगल में भाग गई थी. ट्रैक कैमरे से पता चल रहा है कि तेंदुआ पूरी तरह से स्वस्थ है. इसका शावक भी है."