बलरामपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र में 17 फरवरी को नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई थी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में मृतका का गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया. जिसके बाद पुलिस ने पति और सास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.
पत्नी ने शराब छोड़ने कहा तो कर दी हत्या: पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी पति शराब पीने का आदी था. मृतका ने अपने पति को शराब पीने से मना किया. इसी गुस्से में उसने अपनी पत्नी का गला दबा दिया. जिससे वह बेहोश हो गई. बेहोश पत्नी को आरोपी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत के बाद पुलिस ने तुरंत मर्ग कायम किया और जांच शुरू की. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
पति और सास पहुंचे जेल: नवविवाहिता की हत्या के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी पति को हत्या के आरोप में और सास को साक्ष्य छिपाकर पुलिस को गुमराह करने के मामले में गिरफ्तार किया. बलरामपुर थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि जांच के बाद जो तथ्य सामने आए उस आधार पर बीएनएस की धारा 103(1), 238, 3(5) के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी पति संजय अगरिया और सास राजकुमारी अगरिया को गिरफ्तार किया गया. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.