बलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर और वाड्रफनगर में 23 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ था. जिसके नतीजों की घोषणा संयुक्त जिला कार्यालय में जिला पंचायत सीईओ एवं रिटर्निंग अधिकारी नयनतारा सिंह तोमर ने की.इस दौरान चुनाव जीतकर आए उम्मीदवारों ने कहा कि वो आने वाले समय में ग्राम पंचायत की जनता के भरोसे में खरा उतने की कोशिश करेंगे. आपको बता दें कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले के 14 जिला पंचायत क्षेत्रों में बारह बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. अब बीजेपी समर्थित सदस्य के जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है.
गांवों का विकास करने का वादा : इस दौरान रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 नवाडीह से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव मुंशी राम ने जीता.जीतने के बाद मुंशी राम ने कहा कि हमारे क्षेत्र के 35 ग्राम पंचायतों की देवतुल्य जनता ने आशीर्वाद देकर मुझे जिताया है. उनकी मंशा और विचारधारा के अनुसार राय मशविरा कर विकास कार्यों को करने का प्रयास करेंगे. बड़ी जीत मिलने के बाद जिम्मेदारी भी बड़ी है हम जनता के बीच रहकर काम करेंगे उनके सुख-दुख में साथ रहेंगे और उनकी आवाज को भी उठाएंगे.
खाली पैर रहकर गौमाता की सेवा का संकल्प : वहीं जिला पंचायत क्षेत्र विजयनगर सीट पर बद्री यादव जीते. रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 विजयनगर के 30 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने मतदान में हिस्सा लिया. जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने वाले बद्री यादव ने कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है. हम उनके सुख-दुख में हमेशा साथ रहेंगे. जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे. चुनाव से पहले मैंने यह प्रण लिया था कि खाली पैर बिना चप्पल के रहकर धरती माता और गौमाता की सेवा करेंगे.
क्षेत्र की जनता के लिए 24 घंटे रहेंगे उपलब्ध : बलरामपुर के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 सुलसुली से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार रामप्रताप सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र की 31 गांवों की जनता ने मुझे जीत का आशीर्वाद दिया है. मैं 24 घंटे जनता की सेवा करने के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा.
जिला पंचायत सीईओ ने बांटे सर्टिफिकेट : बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि तीसरे चरण में हुए जिला पंचायत सदस्य के मतगणना में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-01 से निर्वाचित सदस्य अनुसुइया वर्मा, क्षेत्र क्रमांक-2 से निर्वाचित सदस्य बेला कुशवाहा, क्षेत्र क्रमांक-03 से निर्वाचित सदस्य रामप्रताप सिंह, क्षेत्र क्रमांक-04 से निर्वाचित सदस्य साधना संतोष यादव, क्षेत्र क्रमांक-05 से निर्वाचित सदस्य मुन्शी राम और क्षेत्र क्रमांक-06 से निर्वाचित सदस्य बद्री यादव को रिटर्निंग अधिकारी ने सर्टिफिकेट दिया है.
14 निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को बांटे सर्टिफिकेट : बलरामपुर रामानुजगंज जिले में 14 जिला पंचायत क्षेत्रों में तीन चरणों में चुनाव हुए.अब सभी सीटों पर चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद निर्वाचित सदस्यों को बतौर रिटर्निंग ऑफिसर जिला पंचायत सीईओ ने जीत का प्रमाणपत्र सौंपा है.
बोर्ड परीक्षा के तनाव को कैसे करें कम, पढ़ाई के साथ क्या चीजें हैं जरुरी, जानें एक्सपर्ट की राय
बलौदाबाजार के साहित्यकार कौशिक मुनि त्रिपाठी को मिला विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
छत्तीसगढ़ में 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा, अंतिम चरण की तैयारियां पूरी, प्रश्न पत्र का हो रहा वितरण