ETV Bharat / state

धमतरी में पत्नी को छोड़ा और साली से की शादी, थाने पहुंचा मामला - DHAMTARI CRIME

धमतरी के एक व्यक्ति ने 20 साल पहले हुई शादी एक झटके में खत्म कर दी.

DHAMTARI CRIME
धमतरी तीन तलाक (TRIPLE TALAQ DHAMTARI)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2025, 9:58 AM IST

धमतरी: आरिफा खातून की शादी 20 साल पहले कुरूद में रहने वाले अशरफ अली के साथ हुई थी. अशरफ अली टूर एंड ट्रेवल्स का काम करता है. 20 साल साथ रहने के बाद उनकी 3 बेटियां भी हुई. लेकिन बीते कुछ समय से पति पत्नी के बीच विवाद और झगड़ा शुरू हो गया. आखिर में अशरफ अली ने पत्नी आरिफा को तीन तलाक देकर उसकी छोटी बहन यानी साली के साथ शादी कर ली.

तीन तलाक कहकर पत्नी को छोड़ा: आरिफा अब कुरुद थाने पहुंची है और न्याय दिलाने की मांग कर रही है. पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने उसे तीन बार तलाक कहकर छोड़ दिया और उसकी बहन से शादी कर ली. तीनों बेटियों को भी पति अपने पास ही रखा है. पीड़िता ने बताया कि तलाक देने के बाद जब उसने समाज में बैठक बुलाकर न्याय की मांग को तो अशरफ ने धमकियां देना शुरू कर दिया. अशरफ का कहना था कि समाज में बैठक बुलाकर मामले को तूल न दिया जाए. पति की धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने कुरूद और धमतरी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

धमतरी में तीन तलाक (ETV Bharat Chhattisgarh)

मुझे तलाक बोलते हुए तलाक दे दिया और मेरी सगी छोटी बहन से शादी कर ली. सामाजिक संगठन के बीच बताया कि मैं उसे छोड़ चुका हूं और घर से बाहर निकाल दिया. मेरी तीन बेटियां है जिन्हें वो अपने साथ रखे हैं. तीन बार तलाक शब्द बोला. इंसाफ चाहती हूं.- पीड़ित

थाने पहुंची पत्नी: इस मामले को लेकर कुरुद थाने के एएसआई सुरेश नंद ने बताया कि धमतरी कोतवाली थाने में महिला की शिकायत पर जीरो पर अपराध दर्ज किया गया. तीन तलाक के मामले में पति द्वारा प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया गया. जांच की जा रही है. अशरफ अली के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 4 के तहत अपराध कायम किया गया है. अब इस में कुरूद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. बता दें कि धमतरी जिले में तीन तलाक का यह दूसरा मामला है.

नवविवाहिता ने पति को शराब पीने से किया मना तो कर दी हत्या
5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास और हत्या, हिरासत में नाबालिग
धमतरी में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर महिला की हत्या

धमतरी: आरिफा खातून की शादी 20 साल पहले कुरूद में रहने वाले अशरफ अली के साथ हुई थी. अशरफ अली टूर एंड ट्रेवल्स का काम करता है. 20 साल साथ रहने के बाद उनकी 3 बेटियां भी हुई. लेकिन बीते कुछ समय से पति पत्नी के बीच विवाद और झगड़ा शुरू हो गया. आखिर में अशरफ अली ने पत्नी आरिफा को तीन तलाक देकर उसकी छोटी बहन यानी साली के साथ शादी कर ली.

तीन तलाक कहकर पत्नी को छोड़ा: आरिफा अब कुरुद थाने पहुंची है और न्याय दिलाने की मांग कर रही है. पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने उसे तीन बार तलाक कहकर छोड़ दिया और उसकी बहन से शादी कर ली. तीनों बेटियों को भी पति अपने पास ही रखा है. पीड़िता ने बताया कि तलाक देने के बाद जब उसने समाज में बैठक बुलाकर न्याय की मांग को तो अशरफ ने धमकियां देना शुरू कर दिया. अशरफ का कहना था कि समाज में बैठक बुलाकर मामले को तूल न दिया जाए. पति की धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने कुरूद और धमतरी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

धमतरी में तीन तलाक (ETV Bharat Chhattisgarh)

मुझे तलाक बोलते हुए तलाक दे दिया और मेरी सगी छोटी बहन से शादी कर ली. सामाजिक संगठन के बीच बताया कि मैं उसे छोड़ चुका हूं और घर से बाहर निकाल दिया. मेरी तीन बेटियां है जिन्हें वो अपने साथ रखे हैं. तीन बार तलाक शब्द बोला. इंसाफ चाहती हूं.- पीड़ित

थाने पहुंची पत्नी: इस मामले को लेकर कुरुद थाने के एएसआई सुरेश नंद ने बताया कि धमतरी कोतवाली थाने में महिला की शिकायत पर जीरो पर अपराध दर्ज किया गया. तीन तलाक के मामले में पति द्वारा प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया गया. जांच की जा रही है. अशरफ अली के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 4 के तहत अपराध कायम किया गया है. अब इस में कुरूद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. बता दें कि धमतरी जिले में तीन तलाक का यह दूसरा मामला है.

नवविवाहिता ने पति को शराब पीने से किया मना तो कर दी हत्या
5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास और हत्या, हिरासत में नाबालिग
धमतरी में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर महिला की हत्या
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.