हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में इन महिला कर्मचारियों को मिलेगी 180 दिन की मैटरनिटी लीव, सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला

Female Cook-Cum-Helper Will Get Maternity Leave Benefit In Himachal: हिमाचल सरकार ने शिक्षा विभाग में कार्यरत महिला कुक व हेल्पर को बड़ा तोहफा दिया है. अब महिला कुक व हेल्पर को मातृत्व अवकाश के तहत 180 दिनों का अवकाश मिलेगा. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 5:30 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 7:46 PM IST

शिमला: शिक्षा विभाग में कार्यरत महिला कुक व हेल्पर को सरकार ने बड़ा लाभ दिया है. शिक्षा विभाग में कार्यरत 17,889 महिला कुक-कम-हेल्पर को मातृत्व अवकाश का लाभ मिलेगा, जिससे गर्भवती महिला कर्मचारी को 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा. यह फैसला सुक्खू सरकार ने लिया है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा समाज का समग्र विकास तभी संभव है, जब कमजोर और पिछड़े वर्ग के साथ महिलाओं और बच्चों का भी समावेशी विकास हो. उन्होंने कहा वर्तमान राज्य सरकार इन वर्गों के विकास के लिए पहले दिन से ही कार्य कर रही है. मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की दिशा में कार्य करते हुए राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग में कार्यरत 17,889 महिला कुक-कम-हेल्पर को मातृत्व लाभ अधिनियम, 1962 के तहत 180 दिन का मातृत्व अवकाश प्रदान करने का निर्णय लिया है.

सीएम सुखविंदर सुक्खू ने कहा महिला कुक के लिए शिक्षा विभाग में पहले इस तरह का कोई प्रावधान नहीं था, लेकिन वर्तमान सरकार ने शिशु और मातृ कल्याण को ध्यान में रखते हुए लंबे समय से चली आ रही मूलभूत मांग को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं. सीएम सुक्खू ने कहा वर्तमान सरकार ने सत्ता संभालने के पहले दिन से ही कर्मचारियों और श्रमिकों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐतिहासिक निर्णय ले रही है.

उन्होंने कहा मंत्रिमंडल की पहली बैठक में पुरानी पेंशन बहाल करना सरकार का ऐतिहासिक फैसला था. इससे 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को लाभ मिला है. कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करना और उनके बुढ़ापे को सम्मानजनक बनाना सरकार का ध्येय है. राज्य सरकार ने कमजोर और वंचित वर्गों के उत्थान पर विशेष ध्यान दिया है. राज्य सरकार ने कमजोर वर्ग को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्राथमिकता प्रदान की है. सरकार ने इन वर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं आरंभ की हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की दैनिक मजदूरी बढ़ाने के साथ शिक्षा विभाग के अशंकालिक जलवाहकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, मीड डे मील कर्मियों, जल शक्ति विभाग के बहुउद्देशीय कर्मियों, पैरा फिटर एवं पंप ऑपरेटरों, पंचायत और राजस्व चौकीदारों के मानदेय में बढ़ोतरी की है.

ये भी पढ़ें:हेमंत कुमार जल शक्ति विभाग में बने चीफ इंजीनियर, 5 बीडीओ का भी ट्रांसफर

Last Updated : Feb 6, 2024, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details