सुंदरनगर: हिमाचल में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस ने नशा तस्करों पर समय समय पर कार्रवाई भी कर रही है. नशा तस्कर पुलिस से बचने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं, ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके.
जिला मंडी की बीएसएल थाना पुलिस ने नाके के दौरान मनाली से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस में जांच के दौरान एक बैग से डेढ़ किलोग्राम चरस बरामद की है. बैग किसका है और किसने इसे बस में रखा था इस बात की अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लैपटॉप के बैग से बरामद हुई चरस
जानकारी के अनुसार बीएसएल थाना पुलिस ने सुंदरनगर में जलाशय के किनारे नाका लगा रखा था. इस दौरान मनाली से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस को जांच के लिए रोका गया. बस में सवार यात्रियों की तलाशी के दौरान अंदर रैक में रखे एक लैपटॉप बैग के मालिक के बारे में पूछताछ की तो कोई सामने नहीं आया. बस के परिचालक ने भी बैग को लेकर अनभिज्ञता जताई. जब बैग को खोला गया तो उसमें 1.526 किलोग्राम चरस बरामद हुई. बैग में एक जीन की पैंट और युवती का स्टाल भी मिला है, लेकिन बैग किसका है इसको लेकर कोई पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलने पर डीएसपी भारत भूषण भी मौके पर पहुंचे. परिचालक, चालक और बस में सवार यात्रियों से पूछताछ में बैग मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि, 'बीएसएल थाना में चरस बरामदगी को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है. बरामद की गई चरस को मौका पर सील कर दिया गया है. आगे की जांच जारी है. पुलिस नशा तस्करों पर नकेल कस रही है.'