बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव ड्यूटी में लगी महिला सिपाही हथियार के साथ लापता, समस्तीपुर से नहीं पहुंची सीतामढ़ी - Constable Missing In Samastipur - CONSTABLE MISSING IN SAMASTIPUR

Samastipur Constable Missing: बिहार के समस्तीपुर में महिला सिपाही लापता हो गई है. महिला सिपाही को 20 मई को समस्तीपुर से सीतामढ़ी चुनाव ड्यूटी में जाना था लेकिन वह वहां नहीं पहुंची. इसको लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर में महिला सिपाही लापता
समस्तीपुर में महिला सिपाही लापता (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 22, 2024, 10:25 PM IST

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में महिला सिपाही लापता हो गई. सिपाही की पांचवें फेज के मतदान को लेकर 20 मई को सीतामढ़ी में ड्यूटी लगी थी लेकिन वह वहां नहीं पंहुची. महिला हथियार के साथ ही लापता हो गई है. वैसे इस मामले में अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया लेकिन गायब महिला सिपाही को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही.

डायल 112 में है तैनातः महिला सिपाही जिले के घटहो थाना में डायल 112 में तैनात है. एसपी कार्यालय के सूत्रों की माने तो सिपाही 443 सुभांती कुमारी को चुनाव ड्यूटी में सीतामढ़ी योगदान देना था. जानकारी के अनुसार उसने बिना किसी सूचना के वहां अब तक योगदान नहीं दिया. लगातार उस महिला सिपाही का मोबाइल भी बंद है.

अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसाः मामले को गंभीरता को देखते हुए इस मामले में सीतामढ़ी एसपी ने समस्तीपुर एसपी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. साथ ही बिना सूचना चुनाव ड्यूटी में गायब इस महिला सिपाही के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की है.

पुलिस लाइन में हाजिर होने का आदेशः हथियार के साथ गायब इस महिला सिपाही को लेकर जो ताजा जानकारी मिल रही उसके अनुसार समस्तीपुर पुलिस केंद्र ने इस महिला सिपाही से सम्पर्क स्थापित की है. उसे अविलंब पुलिस लाइन में हाजिर होने का आदेश दिया है. समस्तीपुर पुलिस केंद्र कार्यालय सूत्रों की माने तो उक्त महिला सिपाही ने अपना हथियार पुलिस केंद्र में जमा करा रखा है.

यह भी पढ़ेंःमृत्यु भोज नहीं देने पर समस्तीपुर में बवाल, दो पक्षों में एसिड अटैक, कई लोग घायल - Acid Attack In Samastipur

ABOUT THE AUTHOR

...view details