लखनऊ : राजधानी में एक निजी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम करने वाली महिला ने आत्महत्या कर ली. मामला सुशांत गोल्फ थाना क्षेत्र स्थित कियारा रेजीडेंसी का बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
लखनऊ में महिला असिस्टेंट मैनेजर ने की आत्महत्या; डाॅक्टर पति के कई बार मिलाने पर भी नहीं उठा फोन - LUCKNOW NEWS
LUCKNOW NEWS : एक वर्ष पहले हुई थी शादी, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का है मामला.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 12, 2024, 9:15 PM IST
|Updated : Nov 12, 2024, 10:44 PM IST
एक वर्ष पूर्व की थी लव मैरिज :जानकारी के मुताबिक,मूलरूप से आगरा के रहने वाले दीपक व नेहा ने एक वर्ष पहले नेहा (25) से लव मैरिज की थी. नेहा लखनऊ में एक निजी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर पर तैनात थी, जबकि दीपक डॉक्टर हैं. दीपक का एक सप्ताह पहले हैदराबाद स्थित डेंटल हॉस्पिटल में चयन हुआ था. वह अपनी ज्वाइनिंग की तैयारी में थे. कुछ समय पहले वह आगरा गए हुए थे. आगरा से लौटकर वह हैदराबाद जाने वाले थे. दीपक अपनी पत्नी नेहा के साथ सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित कियारा रेजीडेंसी में रह रहे थे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना की सूचना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने आगरा में दीपक को भी दी है. इसके बाद दीपक भी आगरा से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं. देर रात नेहा के शव को लखनऊ पहुंचे रिश्तेदारों ने बताया कि नेहा काफी खुश मिजाज लड़की थी, हालांकि वह छोटी-छोटी बातों को दिल से लगा लेती थी. नेहा पढ़ाई में भी होनहार थी. पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिविटीज में भी उसने स्कूल में कई इनाम जीते हैं.
इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि दीपक ने बताया कि रात में नेहा का फोन आया था, लेकिन मैं काफी थका हुआ था, जिसके कारण मैने उससे कहा कि अभी मैं थका हूं, सुबह बात करूंगा. इसके बाद मैने सुबह नेहा को फोन मिलाया तो उसका फोन नहीं उठा. कई बार फोन मिलाने पर जब फोन नहीं उठा तो मैने अपने पड़ोसियों को भेजकर बात कराने के लिए कहा. पड़ोसियों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो पुलिस को सूचना दी गई. दीपक के बयान के आधार पर प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दीपक के बात न करने से नाराज होकर नेहा ने आत्महत्या कर ली होगी. फिलहाल किसी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर शिकायत मिलती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में पढ़ाई के तनाव में रेलवे अफसर के बेटे ने की आत्महत्या, 10वीं क्लास का छात्र था