जिला:जिला मुख्यालय के अखाड़ा बाजार में नगर परिषद कुल्लू की बैठक आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने की. अब कुल्लू नगर परिषद के क्षेत्रों में कूड़ा उठाने के लिए लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर परिषद कुल्लू के तहत आने वाले क्षेत्रों में अब हर घर कूड़ा योजना के तहत लोगों को कूड़े का शुल्क ₹50 की जगह ₹80 देना होगा. इसके अलावा जिन व्यावसायिक संस्थानों से कूड़ा उठाने का शुल्क 350 लिया जाता था उनसे अब ₹400 वसूल किया जाएगा. वहीं, नगर परिषद कुल्लू कूड़े की डंपिंग के लिए साइट का भी चयन जल्द करेगा.
नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि इन दिनों कूड़े का निस्तारण एक बड़ी समस्या बना हुआ है. 15 जुलाई के बाद कूड़ा मनाली भी नहीं भेजा जाएगा. ऐसे में अब शनिवार को डंपिंग साइट के लिए टीम की ओर से मौके का निरीक्षण किया जाएगा. जल्द ही किसी एक साइट का चयन किया जाएगा. तब तक नगर परिषद की ओर से अस्थाई तौर पर कूड़े की डंपिंग की भी व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा गीले कूड़े से भी लगातार खाद बनाई जा रही है.