देहरादून: उत्तराखंड खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन समय समय पर होटल, ढाबों, आउटलेट और शिक्षण संस्थानों के किचन में छापेमारी की कार्रवाई करता रहा है. इसी क्रम में एफडीए की टीम ने आज कई खाद्य प्रतिष्ठानों और एक प्रसिद्ध कॉलेज की मेस में भी छापेमारी की. टीम ने मेस से खाद्य सैंपल लिए और मेस में साफ-सफाई न होने पर कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी किया.
कॉलेज की मेस में मिली गंदगी:चारधाम यात्रा शुरू होने के दौरान एफडीए की टीम ने चारधाम यात्रा मार्गों पर मौजूद होटल और ढाबों पर छापेमारी की थी. ऐसे में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त आर. राजेश कुमार के निर्देश पर देहरादून के तमाम खाद्य संस्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. दरअसल, मसूरी रोड स्थित एक शिक्षण संस्थान के छात्राओं ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए शिकायत की थी, जिसके चलते एफडीए की टीम ने कॉलेज में मेस का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया और कॉलेज को नोटिस जारी किया.