उत्तराखंड

uttarakhand

खाद्य प्रतिष्ठानों पर एफडीए ने मारा छापा, शिक्षण संस्थान की किचन में मिली गंदगी, थमाया नोटिस - Food department raid in Dehradun

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 6, 2024, 8:49 PM IST

Food department raid in Dehradun उत्तराखंड खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने आज कई खाद्य प्रतिष्ठानों में छापेमारी की. इसी बीच एक प्रसिद्ध कॉलेज की मेस में साफ-सफाई मिली, जिससे उक्त कॉलेज को नोटिस थमाया गया है.

Food department raid in Dehradun
खाद्य प्रतिष्ठानों पर एफडीए ने मारा छापा (photo- ETV Bharat)

खाद्य प्रतिष्ठानों पर एफडीए ने मारा छापा (video- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन समय समय पर होटल, ढाबों, आउटलेट और शिक्षण संस्थानों के किचन में छापेमारी की कार्रवाई करता रहा है. इसी क्रम में एफडीए की टीम ने आज कई खाद्य प्रतिष्ठानों और एक प्रसिद्ध कॉलेज की मेस में भी छापेमारी की. टीम ने मेस से खाद्य सैंपल लिए और मेस में साफ-सफाई न होने पर कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी किया.

कॉलेज की मेस में मिली गंदगी:चारधाम यात्रा शुरू होने के दौरान एफडीए की टीम ने चारधाम यात्रा मार्गों पर मौजूद होटल और ढाबों पर छापेमारी की थी. ऐसे में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त आर. राजेश कुमार के निर्देश पर देहरादून के तमाम खाद्य संस्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. दरअसल, मसूरी रोड स्थित एक शिक्षण संस्थान के छात्राओं ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए शिकायत की थी, जिसके चलते एफडीए की टीम ने कॉलेज में मेस का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया और कॉलेज को नोटिस जारी किया.

खाद्य सुरक्षा के मानकों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई:टीम ने हरिद्वार रोड स्थित एक मॉल के फूड कोर्ट में मौजूद खाद्य दुकानों पर भी छापेमारी की और उनके किचन में स्वच्छता और खाद्य मानकों की जांच की. खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त आर राजेश कुमार के बताया कि आम जनता और तीर्थयात्रियों को स्वच्छ भोजन और गुणवत्ता युक्त भोजन मिल सके, इसके लिए समय-समय पर छापेमारी की कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा के मानकों की अनदेखी करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details