ETV Bharat / state

देहरादून ISBT में डग्गामारी पर कसेगा शिकंजा, सीज होंगे वाहन, लाइसेंस भी होगा कैंसिल - DEHRADUN ISBT DAGGAMARI

जिलाधिकारी ने एसपी ट्रैफिक और एआरटीओ की तय की जिम्मेदारी, डग्गामार वाहनों पर नजर रखने के निर्देश

DEHRADUN ISBT DAGGAMARI
देहरादून ISBT में डग्गामारी पर कसेगा शिकंजा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 11 hours ago

देहरादून: शहर का ट्रैफिक दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. आईएसबीटी, हॉटस्पाट को सुगम सुरक्षित बनाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. आईएसबीटी के नीचे की 3 पार्किंग और आईएसबीटी गेट नम्बर 02 खोला गया है. साथ ही आईएसबीटी पर डग्गामार वाहनों को रेंजर्स ग्राउण्ड ले जाकर सीज सहित लाईसेंस कैंसिल किया जाएगा. जिलाधिकारी ने एसपी ट्रैफिक और एआरटीओ की जिम्मेदारी तय की है.

जिलाधिकारी शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. जिसके लिए शहर में पार्किंग और यातायात प्रबन्धन के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि न्यायालय द्वारा सड़क सुरक्षा समिति को सुधार के लिए शक्तियां प्रदान की गई हैं. आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 में वर्णित शक्तियों का प्रयोग करते हुए सड़क सुधार कार्य किये जाएं.

आईएसबीटी क्षेत्र आवागमन के लिए 2 गेट होने के बाद भी 1 गेट से बसों का संचालन किया जा रहा था, अब ऋषिकेश, हरिद्वार, कोटद्वार व गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों में जाने वाले वाहन का निकास व प्रवेश गेट नंबर 2 के कट से ओर सहारनपुर, दिल्ली जाने वाले वाहनों का निकास गेट 1 के कट से किये जाने एवं प्रवेश गेट 2 से करने का निर्णय लिया गया. आईएसबीटी क्षेत्र के बाहर वाहनों द्वारा यात्रियों को बैठाने ओर उतारने से भी यातायात प्रभावित हो रहा है. जिसे अब बंद करने का निर्णय लिया गया है. वाहन में यात्रियों को बैठाने उतारने के लिए स्थल निर्धारित किया जाएगा. नियमों का पालन न करने वालों के वाहन सीज किये जाएंगे.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया आईएसबीटी क्षेत्र में बस अड्डे के आसपास व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों के वाहन,ई रिक्शा,छोटे हाथी और टाटा मैजिक सहित अन्य सवारी वाहन पार्किंग न होने के कारण वाहन मुख्य मार्ग पर पार्क किये जा रहे हैं. जिस पर नगर मजिस्ट्रेट,एआरटीओ और अधिशासी अभियंता लोनिवि वाहनों को फ्लाई ओवर के नीचे उपलब्ध स्थानों में पार्किंग की व्यवस्था कराते हुए यातयात सुचारू संचालित के निर्देश दिए गए हैं.

देहरादून: शहर का ट्रैफिक दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. आईएसबीटी, हॉटस्पाट को सुगम सुरक्षित बनाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. आईएसबीटी के नीचे की 3 पार्किंग और आईएसबीटी गेट नम्बर 02 खोला गया है. साथ ही आईएसबीटी पर डग्गामार वाहनों को रेंजर्स ग्राउण्ड ले जाकर सीज सहित लाईसेंस कैंसिल किया जाएगा. जिलाधिकारी ने एसपी ट्रैफिक और एआरटीओ की जिम्मेदारी तय की है.

जिलाधिकारी शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. जिसके लिए शहर में पार्किंग और यातायात प्रबन्धन के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि न्यायालय द्वारा सड़क सुरक्षा समिति को सुधार के लिए शक्तियां प्रदान की गई हैं. आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 में वर्णित शक्तियों का प्रयोग करते हुए सड़क सुधार कार्य किये जाएं.

आईएसबीटी क्षेत्र आवागमन के लिए 2 गेट होने के बाद भी 1 गेट से बसों का संचालन किया जा रहा था, अब ऋषिकेश, हरिद्वार, कोटद्वार व गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों में जाने वाले वाहन का निकास व प्रवेश गेट नंबर 2 के कट से ओर सहारनपुर, दिल्ली जाने वाले वाहनों का निकास गेट 1 के कट से किये जाने एवं प्रवेश गेट 2 से करने का निर्णय लिया गया. आईएसबीटी क्षेत्र के बाहर वाहनों द्वारा यात्रियों को बैठाने ओर उतारने से भी यातायात प्रभावित हो रहा है. जिसे अब बंद करने का निर्णय लिया गया है. वाहन में यात्रियों को बैठाने उतारने के लिए स्थल निर्धारित किया जाएगा. नियमों का पालन न करने वालों के वाहन सीज किये जाएंगे.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया आईएसबीटी क्षेत्र में बस अड्डे के आसपास व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों के वाहन,ई रिक्शा,छोटे हाथी और टाटा मैजिक सहित अन्य सवारी वाहन पार्किंग न होने के कारण वाहन मुख्य मार्ग पर पार्क किये जा रहे हैं. जिस पर नगर मजिस्ट्रेट,एआरटीओ और अधिशासी अभियंता लोनिवि वाहनों को फ्लाई ओवर के नीचे उपलब्ध स्थानों में पार्किंग की व्यवस्था कराते हुए यातयात सुचारू संचालित के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.