बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर में नाबालिग बेटी ने लगाया पिता पर दुष्कर्म का आरोप, किशोरी का बयान दर्ज - DANAPUR RAPE CASE

किशोरी के साथ उसके पिता ने दुष्कर्म किया. पीड़िता ने इस मामले की रिपोर्ट थाने में लिखवाई और बयान दर्ज करवाया-

दानापुर में पिता ने किया दुष्कर्म
दानापुर में पिता ने किया दुष्कर्म (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2024, 10:40 PM IST

Updated : Nov 9, 2024, 10:50 PM IST

पटना: बिहार के दानापुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्मका मामला सामने आया. आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसी का पिता है. दानापुर थानाध्यक्ष ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें इस संबंध में एक शिकायत मिली थी. पीड़िता के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

"पीड़ित लड़की के बयान पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित को अस्पताल में मेडिकल जांच करने के बाद कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया. गिरफ्तार आरोपी पिता से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."- पीके भारद्वाज, थानाध्यक्ष, दानापुर

दानापुर में पिता ने किया दुष्कर्म: पीड़ित लड़की ने इस बारे में अपनी मां से भी बताया था. पहली बार उसके साथ दुष्कर्म तब हुआ था जब उसकी मां नवरात्र में नानी के घर गई थी. तब घर में अकेला पाकर उसने दुष्कर्म किया. मां लौटी तो उस वक्त पूरी बात बताई, लेकिन आरोपी पिता मां और लड़की दोनों को पीटता था. तब से लगातार वह छेड़छाड़ करता था.

हाल में भी किया दुष्कर्म: छठ की पूजा में उसकी मां जब पड़ोसी के घर प्रसाद बनाने गई थी तब उसके कलयुगी पिता ने घर में उसके साथ जबरदस्ती की. लड़की ने इन दोनों घटनाओं का जिक्र अपनी शिकायत में किया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 9, 2024, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details