दुमका:दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक युवक ने घर आए ससुर की लाठी से जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई में उनके साथ माता-पिता और अन्य परिजनों ने भी दिया. पिटाई से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
घटना नगर थाना क्षेत्र के पुराना दुमका पंचायत के केंवटपाड़ा मोहल्ला में 15 मई की रात हुई. युवक सोनू मल्लाह ने अपने मां-पिता और अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर 66 वर्षीय अपने ससुर गुनवा मल्लाह की पिटाई कर दी. पिटाई से गुनवा मल्लाह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जैसे ही इस बात की जानकारी उनके बेटे के हुई वह तुरंत वहां पहुंचे और अपने घायल पिता को इलाज के लिए दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया.
इलाज के दौरान चिकित्सकों ने वृद्ध को सिटी स्कैन कराने की सलाह दी. अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा अभी बंद थी, ऐसे में वृद्ध गुनवा मल्लाह परिजनों ने जांच और इलाज के लिए देवघर ले जाने का निर्णय लिया. वे देवघर जा ही रहे थे कि रास्ते में ही गुनवा की मौत हो गई. इसके बाद परिजन शव को लेकर दुमका चले आए.
मृतक के पुत्र ने पुलिस को दी जानकारी
अस्पताल में नगर थाना की पुलिस ने मृतक के पुत्र का फर्द बयान लिया. मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया कि उसकी बहन रूपा देवी की शादी पुराना दुमका पंचायत के केंवटपाड़ा मोहल्ला के महेश चन्द्र मल्लाह के पुत्र सोनू मल्लाह के साथ हुई है. बहन को दो बच्चे भी हुए पर बहन रूपा के पति और ससुराल के लोग अक्सर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे और उसके साथ मारपीट की जाती थी.