झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने घंटों किया सड़क जाम - जामताड़ा सड़क दुर्घटना

Road accident in Jamtara. जामताड़ा में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध में घंटों सड़क जाम कर दिया. काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.

Road accident in Jamtara
Road accident in Jamtara

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2024, 10:44 AM IST

सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

जामताड़ा: जिले में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर दिया. घटना देर रात नारायणपुर थाना क्षेत्र के जुम्मन मोड़ के पास की है. बेटा और उसके पिता मोटरसाइकिल से बेटे के ससुराल जा रहे थे तभी ये हादसा हो गया.

हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र दोनों मझिलाझीह गांव के रहने वाले थे. बेटा अपने पिता को मोटरसाइकिल से ससुराल ले जा रहा था. तभी गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे पर जुम्मन मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. पिता-पुत्र का नाम इतवारी दास और टेकलाल दास बताया गया है.

घटना के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये और गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य मार्ग को एक घंटे तक जाम कर यातायात बाधित कर दिया. काफी मशक्कत और समझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और यातायात सामान्य हो सका. घटना की खबर सुनकर स्थानीय विधायक इरफान अंसारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची.

विधायक ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाया. उन्होंने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया. विधायक ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता भी दी, तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए. काफी देर के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अज्ञात वाहन का पता नहीं चल सका.

यह भी पढ़ें:दुमका में सड़क दुर्घटना: अनियंत्रित बाइक टक्कर मारकर पलटी, हादसे में युवक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें:बोकारो में सड़क दुर्घटना: ट्रेलर ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, एक कार भी हुई क्षतिग्रस्त

यह भी पढ़ें:बोकारो में सड़क हादसे में घायल हुआ शख्स, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगा दी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details