रांची: राजधानी रांची के लोग सावधान हो जाएं, क्योंकि हो सकता है कि आपकी कार, बाइक या दूसरा कोई वाहन घर में हो और ट्रैफिक विभाग से उसका ऑनलाइन चालान कट जाए.
रांची में ऐसे कई मामले आए हैं जिसमें गाड़ी घर में खड़ी है, लेकिन उनका ट्रैफिक चालान कट गया. चालान को देखकर लोग हैरानी में पड़ जा रहे हैं, क्योंकि उनके पास चार पहिया वाहन है और चालान दोपहिया वाहनों का पहुंच रहा है. रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि ऐसे मामले ट्रैफिक थानों में रिपोर्ट किए गए हैं, जिसके बाद वैसे तमाम वाहनों की तलाश शुरू कर दी गई है जो नंबर प्लेट बदलकर चोरी के वाहन छिपाने के लिए या फिर फाइन से बचने के लिए शहर में घूम रहे हैं.
इस तरह के मामले आने के बाद ये आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कोई और शख्स आपके वाहन के नंबर का इस्तेमाल कर हो. ऐसे भी आशंका है कि वह चोर हो, या फिर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और फाइन से बचने के लिए भी लोग इस जुगत का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऑटोमेटिक चालान की वजह से इस बात का खुलासा हुआ है. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस वैसे वाहनों की तलाश में जुट गई है जो नंबर प्लेट बदल कर चोरी के वाहनों का इस्तेमाल राजधानी में कर रहे हैं.
नंबर प्लेट की हो रही टेंपरिंग
रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति के चार पहिया वाहन का चालान कटा है और चालान में फोटो दो पहिया वाहन का है वे तुरंत ट्रैफिक एसपी के कचहरी स्थित कार्यालय में संपर्क करें. पीड़ित से एक आवेदन लेकर उनके चालान को रद्द कर दिया जाएगा और नंबर प्लेट बदलकर वाहन चलाने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी जाएगी.
ऑनलाइन चालान से बचने के लिए नंबर टेंपरिंग
आपको बता दे की रांची के लगभग सभी चौक चौराहों पर अब ट्रैफिक पुलिस चालान नहीं काट रही है, बल्कि कैमरे चालान काट रहे हैं. जैसे ही कोई ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हुए दिखता है तुरंत उसका चालान कट जाता है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोग चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट पर बैंडेज चिपका दे रहे थे, तो कई ड्राइव के समय नम्बर प्लेट पर कपड़ा डाल देते हैं, ताकि पूरा नम्बर कैमरे में न आ पाए और उनका चालान ही न कटे. रांची के ट्रैफिक एसपी ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब तक एक दर्जन से ज्यादा ऐसे दो पहिया वाहनों पर फाइन किया गया है जो नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:
ट्रैफिक चालान जमा नहीं करने वालों के वाहन किए जाएंगे सीज, ऑटोमैटिक कैमरे की मदद से काटे जा रहे चालान
क्या आप अपना ट्रैफिक चालान माफ करवाना चाहते हैं? एक झटके में हो जाएंगे जीरो...कल है आपके पास मौका!