गया : बिहार के गया में बिजली करंट की चपेट में आने से पिता और पुत्री की मौत हो गई. पहले पिता बिजली करंट की चपेट में आया था, 15 वर्षीय बेटी ने देखा, तो अपने पिता को बचाने के लिए आगे आई और वह भी करंट की चपेट में आ गई. इस घटना में पिता-पुत्री दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद गांव में मातम पसर गया है.
गया में करंट से बाप-बेटी की मौत :यह घटना गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भदवर थाना के बिजुआ नयकाडीह गांव की है. जानकारी के अनुसार पिता-पुत्री दोनों घर के पास मूंग की उसोनी कर रहे थे. इसी क्रम में पहले से लटका हुआ बिजली का तार शॉर्ट सर्किट होने के बाद टूट कर नीचे आ गया, उसमें करंट आ रहा था. इसके संपर्क में पिता आ गए, वहीं पिता को करंट की चपेट में आया देख 15 वर्षीय बेटी उन्हें बचाने को पहुंची और वह भी बिजली करंट की चपेट में आ गई. इस घटना में पिता-पुत्री दोनों की मौत हो गई.
घटना के बाद गांव में पसरा मातम :बाप-बेटी की मौत की खबर फैलते ही गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. गांव में मातम व्याप्त हो गया है. मृतक पिता- पुत्री की पहचान आदित्य साव और उसकी 15 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के रूप में की गई है. वहीं, इस घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है, कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना हुई है. पहले जर्जर तार होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई सुध बिजली विभाग के द्वारा नहीं ली गई, जिसके कारण आज इतनी बड़ी घटना हो गई है.
''इस तरह की घटना की जानकारी मिली है. जर्जर तार को घटना का कारण बताया जा रहा है. इस मामले को लेकर मौके पर कर्मचारी को भेजा गया है. घटना की पूरी जानकारी ली जाएगी. यदि लापरवाही पाई जाती है, तो कार्रवाई की जाएगी.''- प्रदीप कुमार साह, कनीय अभियंता, विद्युत विभाग