फर्रुखाबाद :नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे शनिवार को फर्रुखाबाद पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने भाजपा पर जमकर हमले किए.
यूपी में एनकाउंटर सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में एनकाउंटर नहीं, हत्याएं हो रही हैं. किसी के पैर तोड़े जा रहे हैं. यहां असंवैधानिक कार्रवाई हो रही है. यह सरकार की मनमानी और तानाशाही का प्रतीक है. मेरठ के मलियाना कांड पर कहा कि तमाम नौजवानों को वीर बहादुर सिंह की सरकार ने मार कर फेंक दिया था. उनकी लाशें 8-10 किलोमीटर दूर नहर में मिली थी. कोई कार्रवाई नहीं होती थी और हम लोग असेंबली में लगातार मामला उठाते थे. 1989 में मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री बने तब सीआईडी से जांच कराई गई. सीआईडी से जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ, चार्जशीट दाखिल की गई और अब चार पांच माह पूर्व सभी अधिकारियों को सजा हुई.
मीडिया से मुखातिब नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे. (Photo Credit : ETV Bharat)
यूपी में दंगों पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा दंगों की जननी. दंगों के दम पर ही भाजपा सत्ता में आई है. दंगे के घूर (गोबर) पर भाजपा पैदा होती है. बहराइच दंगे पर बोले कि हम वहां जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस और प्रशासन में जाने की अनुमति नहीं दी. बहराइच की घटना भाजपा की सुनियोजित घटना है. सपा सरकार में भाजपा ही दंगे करवाती है. लॉरेंस बिश्नोई के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष खुद को बचाते नजर आए. कहा-बिश्नोई का मामला भारत सरकार और गुजरात सरकार और पंजाब सरकार का मामला है.
यह भी पढ़ें : सैफई में माता प्रसाद पांडे ने कहा- बीजेपी जनता की नहीं, पूंजीपतियों की सरकार है; जानें फिर शिवपाल यादव क्या बोले - Mata Prasad Pandey
यह भी पढ़ें : कन्नौज में दलित छात्रा की मौत का मामला, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात