उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'नोट करो कौन नहीं लगाए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट', इस जिले की पुलिस का बाइक मिस्त्रियों को अल्टीमेटम - HIGH SECURITY NUMBER PLATE

High Security Number Plate : यूपी पुलिस ने शुरू की अनोखी मुहिम. मिस्त्रियों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश.

बाइक मिस्त्रियों के साथ बैठक करते सीओ रविंद्र नाथ राय.
बाइक मिस्त्रियों के साथ बैठक करते सीओ रविंद्र नाथ राय. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 1:23 PM IST

फर्रुखाबाद :वाहनों खासतौर पर बाइक में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) न लगवाने वाले मालिकों पर फर्रुखाबाद पुलिस पैनी नजर रखने की तैयारी कर रही है. इसके तहत थाना कमालगंज परिसर में गुरुवार को सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने क्षेत्र के बाइक मिस्त्रियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सीओ ने बाइक मिस्रियों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगाने वालों का रिकॉर्ड रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए हैं.



सीओ ने बाइक मिस्रियों को निर्देशित किया गया कि मरम्मत के लिए आने वाली बाइकों का रिकॉर्ड रखें. जिन बाइकों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी हैं उनकी जानकारी रजिस्टर में दर्ज करें. बैठक में बताया गया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगे वाहन मालिकों को जानकारी भी दें. साथ ही उसका फोटो और ब्यौरा एक रजिस्टर में दर्ज कर ले. इसके बाद पुलिस ऐसे लोगों से संपर्क करके उन्हें एक हफ्ते का समय देगी. इसके बावजूद अगर कोई वाहन स्वामी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगावाता है तो उनके खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय ने बताया कि बैठक का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के संबंध में जागरूक करना है. जिससे होने वाली घटनाओं को रोका जा सके. झपट्टेमारी का अपराध या कोई एक्सीडेंट होने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ होता है तो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के माध्यम से आरोपी या संबंधित की जानकारी आसानी से जुटाई जा सकेगी. बता दें, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगाने पर पहली बार पांच हजार रुपये का चालान किया जा सकता है. इसके बाद 10 हजार रुपये तक का चालान किया जाता है.

यह भी पढ़ें : 'हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट' लागू करने का समय 3 महीने बढ़ाया गया

यह भी पढ़ें : बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहन सड़क पर दिखे तो जब्त होंगे ड्राइविंग लाइसेंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details