फर्रुखाबाद :वाहनों खासतौर पर बाइक में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) न लगवाने वाले मालिकों पर फर्रुखाबाद पुलिस पैनी नजर रखने की तैयारी कर रही है. इसके तहत थाना कमालगंज परिसर में गुरुवार को सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने क्षेत्र के बाइक मिस्त्रियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सीओ ने बाइक मिस्रियों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगाने वालों का रिकॉर्ड रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए हैं.
सीओ ने बाइक मिस्रियों को निर्देशित किया गया कि मरम्मत के लिए आने वाली बाइकों का रिकॉर्ड रखें. जिन बाइकों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी हैं उनकी जानकारी रजिस्टर में दर्ज करें. बैठक में बताया गया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगे वाहन मालिकों को जानकारी भी दें. साथ ही उसका फोटो और ब्यौरा एक रजिस्टर में दर्ज कर ले. इसके बाद पुलिस ऐसे लोगों से संपर्क करके उन्हें एक हफ्ते का समय देगी. इसके बावजूद अगर कोई वाहन स्वामी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगावाता है तो उनके खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.