पलामूःकिसानों के लिए नीलगाय एक बड़ी समस्या रही है.प्रतिवर्ष नीलगाय सैकड़ों एकड़ फसल को नुकसान पहुंचाती है.नीलगाय के कारण बड़ी संख्या में किसान खेती भी छोड़ रहे हैं. नील की समस्या से निजात दिलाने के लिए किसानों ने कई स्तर पर अपनी आवाज उठाई थी.लोकसभा और विधानसभा में भी यह मामला उठाया गया था. अब वन विभाग ने नीलगाय के समस्या से किसानों को निजात दिलाने के लिए एक योजना तैयारी की है. नीलगाय को रेस्क्यू कर पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में भेजा जाएगा.नीलगाय को ट्रेंकुलाइज कर उनका रेस्क्यू किया जाएगा.
नीलगाय को ट्रेंकुलाइज करने के लिए स्पेशल टीम को दी जा रही है ट्रेनिंग
पलामू टाइगर रिजर्व के एक स्पेशल टीम को वन्य जीव को ट्रेंकुलाइज करने की ट्रेनिंग देहरादून में दी जा रही है. पलामू टाइगर रिजर्व की एक टीम हैदराबाद में भी ट्रेंकुलाइज के तरीकों को सीख रही है. ट्रेनिंग लेने वाली टीम में 10 गार्ड और डॉक्टरों की टीम है. अगले 10 दिनों तक टीम देहरादून और हैदराबाद में ट्रेनिंग लेगी. ट्रेनिंग के बाद सभी एक्सपर्ट पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में तैनात किए जाएंगे.
नीलगाय समस्या को लेकर पलामू टाइगर रिजर्व ने तैयार किया है प्रस्तावः निदेशक
इस संबंध में पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष बताते हैं कि नीलगाय के कारण किसानों को नुकसान हो रहा है. इसे लेकर पलामू टाइगर रिजर्व में एक प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव के तहत नीलगाय को रेस्क्यू कर पीटीआर के इलाके में छोड़ा जाएगा.नीलगाय को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया जाएगा.इस प्रस्ताव से किसानों को तो राहत मिलेगी ही, साथ ही वन्य जीवों को भी फायदा होगा.एक स्पेशल टीम वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून में ट्रेंकुलाइज को लेकर ट्रेनिंग ले रही है.
बिहार से सटे हुए इलाके में नीलगाय है बड़ी समस्या