हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद, हिसार और अंबाला में किसानों का ट्रैक्टर मार्च, सरकार को चेतावनी - अगर डल्लेवाल को कुछ हुआ तो... - FATEHABAD TRACTOR MARCH

किसान यूनियन की कॉल पर आज फतेहाबाद, हिसार और अंबाला में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर किसान आंदोलन का समर्थन किया.

Farmers TRACTOR MARCH
किसानों का ट्रैक्टर मार्च (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 13 hours ago

Updated : 13 hours ago

फतेहाबाद: किसान यूनियन की कॉल के बाद आज फतेहाबाद में भी 'भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ' की ओर से शहर भर में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर किसान फतेहाबाद शहर से गुजरे और उसके बाद लघु सचिवालय में डेरा डाला. हालांकि पुलिस ने किसानों की लघु सचिवालय में एंट्री नहीं करने दी.

किसान यूनियन का करेंगे समर्थन : मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ के प्रधान राजेंद्र सिंह चहल ने बताया कि किसान यूनियन की ओर से जो भी कॉल उन्हें दी जाएगी, वो उसका समर्थन करेंगे. सरकार किसानों से बातचीत नहीं कर रही है, किसान नेता डल्लेवाल लगातार अनशन पर बने हुए हैं. आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा. इस बीच किसानों ने कहा कि सरकार इसे केवल पंजाब का आंदोलन बता रही है, लेकिन हरियाणा और अन्य राज्यों के किसान भी इस आंदोलन में शामिल है.

फतेहाबाद में किसानों का ट्रैक्टर मार्च (Etv Bharat)

हिसार के किसानों ने किया ट्रैक्टरों से प्रदर्शन : वहीं, हिसार मैय्यड रामायण टोल प्लाजा पर भी किसानों ने ट्रैक्टरों से प्रदर्शन किया. सभी किसान आज किसान नेता दशरत के नेतृत्व में टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए. सभी किसान हिसार के अलग-अलग गावों से ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे. किसानों ने हांसी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. किसान नेता दशरत ने कहा कि किसानों का तेरह महीने से लगातार आंदोलन जारी है. सरकार ने एमएसपी को पूरा नहीं किया है. अगर डल्लेवाल को कुछ हो गया तो सभी किसान हरियाणा में आंदोलन करेंगे. हरियाणा की जनता परेशान है. सभी किसान नेता एक है.

हिसार में किसानों का ट्रैक्टर मार्च (Etv Bharat)

आदमपुर विधायक बोले- किसान हित को सोचे सरकार : इस बीच आदमपुर विधायक चंद्रप्रकाश ने भी डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों के समर्थन में किसान कड़कती ठंड में धरना देकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार को किसानों के प्रति सदभाव रखते हुए उनसे बातचीत करनी चाहिए. सरकार किसानों की सभी जायज मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए उन्हें स्वीकार कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान बिजली, पानी, खाद व बीज जैसी मूलभूत सुविधाओं व संसाधनों के लिए भी तरस रहे हैं. खाद के लिए किसानों को कई-कई दिनों तक लाइन में लगना पड़ता है. बिजली उपलब्ध न होने से टयूबवेल जैसी सुविधा का फायदा नहीं उठाया जा सकता. इतना ही नहीं, खेती के लिए समुचित नहरी पानी भी किसानों को नहीं मिलता. इसलिए किसान हित का दावा करने वाली भाजपा सरकार को किसानों की सुध लेते हुए उन्हें समुचित सुविधाएं मुहैया करवानी चाहिए.

अंबाला में किसानों का ट्रैक्टर मार्च (Etv Bharat)

अंबाला में भी निकला ट्रैक्टर मार्च : मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र अंबाला में भी आज किसानों ने अपनी 12 विभिन्न मांगों को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाला. ट्रैक्टर मार्च से पहले किसानों ने सरकार का पुतला फूंकते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसान नेता डल्लेवाल को कुछ हुआ तो देश भर में आंदोलन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :किसान नेता डल्लेवाल से मिलने सोमवार को खनौरी बॉर्डर जाएंगे अभय चौटाला, ले सकते हैं बड़ा फैसला

इसे भी पढ़ें :खनौरी बॉर्डर पहुंची विनेश फोगाट, अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल से की मुलाकात, बोलीं-आपातकाल जैसे हालात

Last Updated : 13 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details