चरखी दादरीः भारतीय शूटर मनु भाकर की फैमिली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मनु की नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस चालक की तलाश कर रही है. गौरतलब है कि मनु भाकर को हाल ही में राष्ट्रपति की ओर से खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इस खुशी के कुछ दिन बाद ही उनके परिवार पर यह दुखद घटना घटी.
हरियाणा रोडवेज में चालक थे युद्धवीरः मनु के मामा युद्धवीर आज सुबह अपनी मां सावित्री के साथ स्कूटी पर सवार थे. युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में चालक थे और ड्यूटी पर जा रहे थे. सावित्री अपने छोटे बेटे के घर लोहारु चौक जा रही थीं. महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर कलियाणा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने गलत दिशा से आकर उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी.
कलाली गांव के वासी हैं दोनों मृतकः टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. युद्धवीर (50 वर्ष) और सावित्री (65 वर्ष) दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. कार भी सड़क किनारे पलट गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युद्धवीर और सावित्री भिवानी जिले के कलाली गांव के रहने वाले थे.
पुलिस ने दर्ज किया केसः मनु भाकर के मामा और नानी की स्कूटी को टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मृतक युद्धवीर के बेटे सतपाल के बयान के आधार पर कार चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है और उसका भाई आर्मी में नौकरी करता है. उसके पिताजी हरियाणा रोडवेज में नौकरी करते थे और आज सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए स्कूटी लेकर निकले थे. इस दौरान उनकी दादी सावित्री भी उनके पिता युद्धवीर के साथ स्कूटी पर सवार थीं, जिसे सिविल अस्पताल के समय स्थित उसके चाचा के मकान पर छोड़ना था.
महेंद्रगढ़ बाईपास के हुआ हादसाः जब वे महेंद्रगढ़ बाईपास पर टाटा एजेंसी के समीप पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई है. उसने पुलिस को शिकायत देकर कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.