भिवानी: जिले के गांव आलमपुर-दुल्हेड़ी मार्ग पर देर रात को 25 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध हालात में सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जिसको लेकर भिवानी के तोशाम थाना पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. मृतक को भिवानी के सामान्य अस्पताल में लाया गया है. जांच अधिकारी एएसआई नसीब सिंह परिजनों के बयान पर कार्रवाई कर रही है.
हत्या या हादसा, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस : तोशाम थाना पुलिस के एएसआई नसीब सिंह ने बताया कि भिवानी के गांव आलमपुर निवासी 25 वर्षीय मनोज पुत्र राजकुमार शुक्रवार रात को रेस लगाकर अपने घर की तरफ आ रहा था. गांव आलमपुर-दूल्हेडी मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को संदिग्ध हालात में तोशाम अस्पताल लाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए भिवानी के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया. भिवानी सामान्य अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही तोशाम थाना पुलिस के एएसआई नसीब सिंह ने घटना स्थल पर छानबीन की. वहां पर एक गाड़ी के शीशे टूटे हुए मिले. जिससे यह मामला सड़क हादसे का लग रहा है, लेकिन इसके साथ ही मृतक के भाई ने हत्या की भी आंशका जताई है. उनका कहना है कि जमीनी विवाद में उन्हें पहले धमकियां भी मिल चुकी हैं. ऐसे में जांच कर न्याय दिया जाए.
पुलिस जांच में जुटी : गांव आलमपुर के सरपंच राजेंद्र ने बताया कि 25 वर्षीय मनोज गुरुग्राम में प्राइवेट जॉब करता था. अभी उसकी शादी नहीं हुई थी. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि यह मामला सड़क हादसा है या हत्या. पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. अभी पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए है, शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और पुलिस कार्रवाई में लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें : पिता को बेटे ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था पिता, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें : चरखी दादरी में आपस में टकराई दो बाइक, एक की मौत, दूसरा रोहतक PGI रेफर