रायपुर :छत्तीसगढ़ के किसानों को केले की खेती करते समय इससे संबंधित सावधानियों पर ध्यान रखना चाहिए. कौन सी तकनीक से केले की पैदावार अधिक होगी, केले की खेती के उन्नत तरीके कौन से हैं, केले की ऐसी कौन कौन सी किस्में हैं, जो किसानों को अच्छी उपज के साथ साथ ज्यादा मुनाफा दे सकती है. केले की फसल में किसानों को किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए. इस संबंध में ईटीवी भारत ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के फल विशेषज्ञ डॉ कुमोदनी साहू से खास बात की है.
केले की खेती की तकनीक : फल विशेषज्ञ डॉक्टर कुमोदनी साहू ने बताया कि प्रदेश के किसान केले की खेती कर अधिक उत्पादन लेना चाहते हैं तो टपक सिंचाई पद्धति को अपनाएं. टपक सिंचाई पद्धति से केले की खेती करने पर किसानों को अधिक उत्पादन और लाभ मिलेगा. केले का पौधा लगाते समय दो पौधों के बीच दूरियों का भी ध्यान रखना जरूरी है.
पौधे से पौधे की दूरी 1.8 मीटर होनी चाहिए. इसके साथ ही कतार से कतार की दूरी भी 1.8 मीटर रखनी चाहिए. : डॉ कुमोदनी साहू, फल विशेषज्ञ, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर