हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में किसानों का प्रदर्शन: ट्रैक्टर मार्च निकाल सरकार का पुतला फूंका, खरीफ चैनल की कर रहे मांग - सिरसा में किसानों का प्रदर्शन

Farmers Protest In Sirsa: खरीफ चैनल के निर्माण की मांग को लेकर सिरसा में किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया, तो बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे.

Farmers Protest In Sirsa
Farmers Protest In Sirsa

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 7, 2024, 4:14 PM IST

सिरसा: खरीफ चैनल के निर्माण की मांग को लेकर सिरसा में किसानों का प्रदर्शन जारी है. 15 गांव के सैकड़ों किसान करीब 40 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार और प्रशासन उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. जिसकी वजह से उन्होंने सिरसा में ट्रैक्टर मार्च निकालकर सरकार का पुतला फूंका. सरकार से नाराज किसानों ने सिरसा लघु सचिवालय का घेराव कर धरना लगा दिया.

ट्रैक्टर मार्च निकलकर जताया रोष

सिरसा में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च: किसानों ने पहले ट्रैक्टर मार्च निकालकर हरियाणा सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया. इसके बाद पुतला फूंक कर हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद किसानों ने सिरसा लघु सचिवालय के मुख्य द्वार के बाहर ट्रैक्टर खड़े कर दिए. जिसकी वजह से सिरसा लघु सचिवालय का रास्ता बंद हो गया. इसके बाद किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

सिरसा लघु सचिवालय पर किसानों का धरना

खरीफ चैनल के निर्माण को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान: किसानों का कहना है कि वो अपनी जायज मांगों के लिए ही सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी जायज मांगों को भी पूरा नहीं कर रही है. जिसके चलते किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया, तो सरकार के खिलाफ आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा.

खरीफ चैनल के निर्माण की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

किसानों का सरकार पर अनदेखी का आरोप: किसान हीरा सिंह ने कहा कि वो खरीफ चैनल के निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि 2009 से अपन मांग कांग्रेस और भाजपा सरकार के सामने रख चुके हैं. दोनों ही सरकारों ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है. किसानों ने कहा कि 2014 में भाजपा के नेताओं ने सरकार बनाने से पहले उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन भाजपा सरकार का वो आश्वासन ही झूठा आश्वासन बनकर रह गया और उनकी मांगे अभी भी लंबित हैं.

ये भी पढ़ें- किसानों ने शंभू बॉर्डर पर लगाया पक्का मोर्चा, ट्रॉलियों को बनाया घर, बोले- मांगें नहीं मानी तो डटे रहेंगे

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन 2024 को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई, HC ने किसान नेताओं को लगाई फटकार, महिलाओं और बच्चों को बनाया जा रहा ढाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details