सिरसा: खरीफ चैनल के निर्माण की मांग को लेकर सिरसा में किसानों का प्रदर्शन जारी है. 15 गांव के सैकड़ों किसान करीब 40 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार और प्रशासन उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. जिसकी वजह से उन्होंने सिरसा में ट्रैक्टर मार्च निकालकर सरकार का पुतला फूंका. सरकार से नाराज किसानों ने सिरसा लघु सचिवालय का घेराव कर धरना लगा दिया.
सिरसा में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च: किसानों ने पहले ट्रैक्टर मार्च निकालकर हरियाणा सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया. इसके बाद पुतला फूंक कर हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद किसानों ने सिरसा लघु सचिवालय के मुख्य द्वार के बाहर ट्रैक्टर खड़े कर दिए. जिसकी वजह से सिरसा लघु सचिवालय का रास्ता बंद हो गया. इसके बाद किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
खरीफ चैनल के निर्माण को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान: किसानों का कहना है कि वो अपनी जायज मांगों के लिए ही सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी जायज मांगों को भी पूरा नहीं कर रही है. जिसके चलते किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया, तो सरकार के खिलाफ आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा.