पंचकूला: हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में अब जल्द ही डॉक्टरों की कमी को पूरा कर लिया जाएगा. प्रदेश सरकार इस दिशा में तेजी से प्रक्रिया पूरी करने में जुट गई है. नतीजतन अब जल्द ही राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग में 777 डॉक्टरों की भर्तियां करेगी.
जनवरी के अंत तक संभालेंगे कार्यभार
राज्य सरकार का प्रयास है कि जनवरी के अंत तक चिकित्सक अपना कार्यभार संभाल लें. मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सिविल सर्जन) की पदोन्नति की सूची भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की जा चुकी है. नई व्यवस्था के अनुसार अब एक सीएमओ को एक ही जिले का कार्यभार दिया जाएगा. जबकि वर्तमान में कई जिलों के सीएमओ दो-दो जिलों के कार्यभार संभाले हुए हैं.
लंबे अरसे से एक जगह कार्यरत सीएमओ हटेंगे
राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि पदोन्नति के बाद अब उन जिलों के सीएमओ को हटाया जाएगा. जो लंबे अरसे से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं. ऐसे सीएमओ संबंधी रिकॉर्ड भी तलब कर लिया गया है. इस दिशा में प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री लगातार नजर बनाए हुए हैं. साथ ही व्यवस्था को मजबूत कर प्रभावी बनाने की दिशा में काम कर रही हैं.
स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने पर काम
हरियाणा सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है. हाल ही में राज्य सरकार ने फैसला किया है कि हरियाणा में अब 12वीं पास युवा बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता बन सकेंगे. हालांकि 2014 तक दसवीं समेत एएनएम-एमपीएचडब्ल्यू का कोर्स करने वाले भी इसके लिए पात्र होंगे.
पंचकूला में जल्द शुरू होगा केयर अस्पताल
अब पंचकूला सेक्टर-6 स्थित नवनिर्मित मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल भी जल्द शुरू होने जा रहा है. अत्याधुनिक उपकरणों से लैस इस अस्पताल के शुरू होने से जिला पंचकूला व आसपास के रोगियों की चंडीगढ़ स्थित पीजीआई समेत अन्य चिकित्सा केंद्रों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के लोगों को HMPV वायरस से चिंता करने की जरुरत नहीं : स्वास्थ्य मंत्री आरती राव