चंडीगढ़ : मेयर का चुनाव चंडीगढ़ में फिलहाल 29 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया है. आम आदमी पार्टी की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दर्ज करने पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मेयर चुनाव की तारीख 29 जनवरी तय कर दी है. पहले 24 जनवरी को चुनाव होने थे, लेकिन अब ये चुनाव 29 जनवरी के बाद हो सकते है. वहीं दूसरी ओर भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामांकन भर दिए हैं.
चंडीगढ़ में मेयर चुनाव टाला गया : चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को 29 जनवरी तक के लिए टालने का फैसला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनाया. हालांकि जिस समय अदालत का फैसला आया उस समय सारी राजनीतिक पार्टियों के नेता नामांकन दाखिल करने के लिए नगर निगम भवन में पहुंचे हुए थे. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया और चुनाव की तारीख को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.
हाईकोर्ट में लगाई गई थी याचिका : हाईकोर्ट से बाहर आने पर एडवोकेट ने बताया कि उनकी तरफ से हाईकोर्ट में याचिकाएं लगाई गई थी. मेयर कुलदीप सिंह ने याचिका में कहा था कि उनका कार्यकाल फरवरी तक है. लेकिन पहले चुनाव कराकर नियम का उल्लंघन किया जा रहा है. जिसके बाद कोर्ट ने सभी दलील सुनी. मेयर ने दलील दी कि 20 फरवरी 2024 को उन्होंने कार्यकाल संभाला था, जबकि 24 जनवरी को चुनाव होने से उनका कार्यकाल पूरा नहीं हो रहा है. अदालत ने आदेश में कहा कि पिछले साल मेयर चुनाव 30 जनवरी को हुआ था, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला फरवरी महीने में सुनाया था. ऐसे में मेयर का कार्यकाल 29 जनवरी तक रखा गया है. प्रशासन को कहा है कि 29 के बाद चुनाव करवाए जा सकते हैं.
चुनाव प्रकिया पर उठाए थे सवाल : चुनाव प्रक्रिया के बारे में रखी दलील में बताया गया कि 29 अक्टूबर को नगर निगम में एक प्रस्ताव पास किया गया था. इसमें साफ किया गया था कि मेयर चुनाव हाथ दिखाकर होंगे. चुनाव प्रक्रिया के लिए अदालत ने कहा है कि प्रशासन इसे री कंसीडर करे क्योंकि प्रस्ताव पास किया है. साथ ही वीडियोग्राफी करने और उसके सुरक्षित रखने और चुनाव अधिकारी को लेकर आदेश भी जारी किए गए हैं.
"हाईकोर्ट के ऑर्डर की कॉपी अभी नहीं आई" : इस मौके पर भाजपा के नेता सीनियर नेता संजय टंडन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं. हालांकि हाईकोर्ट ने जो फैसला दिया है, उसके ऑर्डर की कॉपी अभी नहीं आई है. हालांकि वकील ने बताया है कि मेयर चुनाव अब 24 जनवरी की जगह अब 29 जनवरी के बाद होंगे.
बीजेपी ने उम्मीदवार किए घोषित : बीजेपी ने मेयर चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार पहले घोषित कर दिया है. बीजेपी ने मेयर पद के लिए हरप्रीत कौर बबला को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सीनियर डिप्टी मेयर बिमला दुबे और डिप्टी मेयर पर लखबीर सिंह बिल्लू के नाम तय किए गए हैं. सभी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिए हैं.
कांग्रेस और आप ने नहीं खोले अपने पत्ते : चंडीगढ़ में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. मेयर का पद आप को और सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का पद कांग्रेस को मिलेगा. मेयर पद के लिए आप की छह महिला पार्षदों ने अपनी दावेदारी पेश की है. टिकट की दौड़ में प्रेम लता, जसविंदर कौर और अंजू कत्याल सबसे आगे चल रही हैं. जबकि कांग्रेस से सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए जसबीर सिंह बंटी और डिप्टी मेयर के लिए तरुणा मेहता ने नामांकन भरा है. चंडीगढ़ में कांग्रेस चीफ एचएस लक्की ने दावा किया कि सब कुछ ठीक रहा है तो गठबंधन ही चुनाव जीतेगा.
नगर निगम में पार्टियों की ये है स्थिति : मौजूदा स्थिति पर गौर करें तो चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. बीजेपी के पास कुल 15 पार्षद हैं, जबकि कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी इस समय चंडीगढ़ में हैं. ऐसे में कांग्रेस के पास आठ और आप के पास 13 पार्षद हैं. यहां जीत का जादुई आंकड़ा 18 है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा की गुपचुप शादी पर बड़ा खुलासा, चाचा बोले - लव के बाद अरेंज मैरिज हुई, सुनिए शादी की सारी डिटेल्स
ये भी पढ़ें : हरियाणा में "गब्बर" ने उड़ाया गर्दा, ढोल की थाप पर जमकर थिरके अनिल विज
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के दूल्हे ने पेश की मिसाल, करनाल में 1 रुपये और 1 जोड़ी कपड़े लेकर लड़की से की शादी